सर्वदलीय बैठक शुरू, अहम विधेयकों पर समर्थन मांगेगी सरकार
बजट सत्र की पूर्व संध्या पर सरकार ने संसद के दोनों सदनों के विभिन्न दलों के नेताओं की बैठक बुलाई गई है। संसद के पुनर्गठन के बाद पहली बार होगी भाजपा संसदीय दल की बैठक हो रही है।
सरकार ने सोमवार को शुरू हो रहे संसद सत्र से पहले आज नई दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक में संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही सुचारु रूप से चलाने के लिए विपक्ष से सहयोग करने की अपील की जाएगीं।
इस सत्र में संसद में तीन तलाक विधेयक के अलावा केंद्रीय शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षक कैडर आरक्षण विधेयक तथा आधार और अन्य संशोधन कानून से संबंधित विधेयक पेश किए जाएंगे।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 20 जून को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। 4 जुलाई को आर्थिक सर्वेक्षण और 5 जुलाई को आम बजट पेश किया जाएगा।
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के पास 545 सीटों वाली लोकसभा में 353 सदस्य हैं, लेकिन 245 सीटों वाली राज्यसभा में सिर्फ 102 सदस्य हैं।
यह भी पढ़ें: मन की बात 2.0 की तारीख तय, पीएम मोदी ने कहा – एक बार फिर मिलेंगे
यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी का नया फरमान- बंगाल में रहने के लिए बांग्ला बोलना ज़रूरी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)