इस टीचर ने तो निर्भया ही नही हर लड़की पर उठा दिये सवाल…

0

निर्भया के साथ उस रात क्या हुआ ये सभी को पता है। इस हादसे को काली रात मान पूरे देश ने इसकी आलोचना की। विदेश के लोग भी निर्भया और उसके परिवार के साथ खड़े हुए और इसकी निंदा की। ताजा मामला एक स्कूल से काउंसलिंग के दौरान दिये गये विवादित बयान का है। जहां सारी हदें  तब पार हो गई जब रायपुर की एक प्रोफेसर ने एक विवादित बयान देकर निर्भया और उसके परिवार पर ही सवाल खड़े कर दिये।

लड़कियां निर्भया जैसे गैंगरेप को न्यौता देती है

मामला है रायपुर के एक केंद्रीय विद्यालय का जहां एक टीचर महिला होते हुए ऐसे शर्मनाक बयान दे रही है। टीचर का नाम है स्नेहलता शंखवार । काउंसलिंग के दौरान छात्राओं ने गुपचुप तरीके से ऑडियो टेप बनाया। जिसमें टीचर जो कह रहीं है कोई सुनेगा तो सन्न रह जायेगा। रायपुर के केंद्रीय विद्यालय की एक टीचर द्वारा रेप की घटनाओं को लेकर विवादित बयान दिया गया है। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, बायोलॉजी की इस टीचर का कहना है कि जो लड़कियां लड़कों के सामने छोटे कपड़े पहनकर आती हैं, वे निर्भया जैसे गैंगरेप को न्योता देती हैं।

also read : उपराज्यपाल चाहें तो सीलिंग 24 घंटे में रुक सकती है : केजरीवाल

शंखवार ने यह बात छात्राओं से एक काउंसलिंग सेशन के दौरान कही। इस घटना के बाद कई छात्राओं ने इसकी शिकायत अपने परिजनों से की, जिसके बाद सोमवार को लड़कियों के परिजन स्कूल के प्रिंसिपल भगवान दास अहीर के पास जा पहुंचे। उन्होंने इसकी शिकायत प्रिंसिपल से की और आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज करवाया। वहीं प्रिंसिपल ने भी यह बात स्वीकार की है कि उन्हें एक गुमनाम पत्र मिला था, जिसमें यह बताया गया था कि आरोपी टीचर छात्रों से क्लास में क्या कहती है लेकिन उन्होंने यह सोचा था कि किसी ने उनके साथ कोई मजाक किया है। रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी टीचर जब बच्चों की काउंसलिंग कर रही थी तब क्लास नौवीं और ग्याहरवीं की छात्राओं ने उसका चुपके से एक ऑडियो टेप रिकॉर्ड कर लिया।

टीचर लड़कों के सामने इस तरह की बात करती है

टीओआई की रिपोर्ट ने दावा किया है कि इस ऑडियो टेप के मुताबिक, टीचर ने लड़कियों को जींस न पहनने और लिपस्टिक न लगाने के लिए चेतावनी दी थी। उसने कहा “लड़कियां अपने शरीर को केवल उस समय प्रदर्शित करती हैं जब उनके पास सुंदर चेहरा नहीं होता। लड़कियां बेशर्म होती जा रही हैं। क्यों निर्भया इतनी रात को एक लड़के के साथ बाहर गई जो कि उसका पति नहीं था? निर्भया की मां को उसे रात में बाहर नहीं जाने देना चाहिए था। ऐसी घटनाओं को जो लड़कियां फेस करती हैं वे शापित होती हैं और यह उनके लिए एक सजा है।”छात्राओं के परिजनों के अनुसार, लड़कियों को बहुत शर्म आती है जब आरोपी टीचर लड़कों के सामने इस तरह की बात करती है।

also read : फरहान अख्तर ने दिया कासगंज मामले में बड़ा बयान, पढिए क्या है पूरा मामला…

रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी टीचर उनसे कहती थी कि “लड़की अपना शरीर दिखाती है जिसका मतलब लड़के समझते हैं कि वो चाह रही है, इसकी इच्छा है, इसका चालचलन ठीक नहीं है।” इस मामले की जानकारी केंद्रीय विद्यालय संगठन के अधिकारियों को दे दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और प्रक्रिया पूरी होने के बाद आरोपी टीचर के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।वहीं इस मामले में आरोपी टीचर ने खुद को बेगुनाह बताया है। एएनआई के अनुसार, स्नेहलता ने कहा “मैंने ग्याहरवीं क्लास के छात्रों को शाम को साढे आठ बजे बाहर घूमते हुए देखा और उन्हें सलाह दी कि वे घर चले जाएं। किसी व्यक्ति की सुरक्षा खुद उसके हाथ में होती है। निर्भया के साथ जो हुआ वह गलत था लेकिन वह देर रात बाहर नहीं होती तो वह खुद को बचा सकती थी। मैंने केंद्रीय विद्यालय के कोड ऑफ कंडक्ट के अनुसार लड़कियों को आदेश दिया। परिजनों को कम से कम यह देखना चाहिए कि उनके बच्चे स्कूल की पोशाक ठीक से पहनें।”

जनसत्ता

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More