लश्कर के निशाने पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति कोविंद, लिस्ट में है इनके भी नाम
ऑल इंडिया लश्कर-ए-तैयबा की हिट लिस्ट में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, जम्मू-कश्मीर के गवर्नर रहे सत्यपाल मलिक, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, लालकृष्ण आडवाणी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अध्यक्ष मोहन भागवत का नाम भी शामिल हैं।
इतना ही नहीं इस लिस्ट में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली का नाम भी शामिल है। ऐसा पहली बार है कि किसी आतंकी संगठन ने किसी क्रिकेटर को हिट लिस्ट में डाला हो।
आतंकियों के निशाने पर बड़ी हस्तियां-
इस लिस्ट के सामने आने के बाद खुफिया एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है।
इसके साथ ही एहतियात के तौर पर इनके साथ-साथ अन्य वीवीआईपी की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
इसका खुलासा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के एक खुफिया दस्तावेज में हुआ है।
खुफिया दस्तावेज के मुताबिक देश भर की कई बड़ी हस्तियां आतंकियों के निशाने पर है।
ऑल इंडिया लश्कर-ए-तैयबा ने एक हिट लिस्ट तैयार की है।
यह भी पढ़ें: अब हम 26/11 जैसे घटना नहीं होने देंगे : राजनाथ सिंह
यह भी पढ़ें: सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, लश्कर के तीन आतंकी किए ढेर