देश-दुनिया से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर, सुने हिंदी पॉडकास्ट। जानिए देश-दुनिया की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में सिर्फ journalistcafe.com पर।
स्टोरी 1 – चीनी चंदे पर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जे पी नड्डा ने गुरुवार (25 जून) को आरोप लगाते हुए कहा कि राजीव गांधी फाउंडेशन को पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना और चीनी दूतावास से 300 हजार अमरीकी डॉलर मुहैया कराए हैं। उन्होंने कहा कि चीन और कांग्रेस के बीच गुपचुप रिश्ता भी है। नड्डा ने मध्यप्रदेश की वचुर्अल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राजीव गांधी फाउंडेशन की चेयरपर्सन सोनिया गांधी हैं और कई कांग्रेस नेता इससे जुड़े हुए हैं। इस फाउंडेशन को लगभग एक दशक पहले पीपल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना और चीन ने इतनी मोटी रकम क्यों दी गई। उन्होंने कहा कि देश जानना चाहता है कि फाउंडेशन को इतना पैसा किस उद्देश्य से दिया गया।
नड्डा ने कहा कि ये लोग चीन से पैसा लेते हैं और उससे जो स्टडी कराई जाती हैं, वो देशहित में नहीं है। उन्होंने कहा कि इसी तरह गलवान घाटी में हुई घटना पर भी कांग्रेस ने राजनीति की। ये वही कांग्रेस है, जिसने 2017 के अगस्त माह में जब चीन और भारत आमने सामने थे, तब राहुल गांधी चीन के राजदूत के साथ गुपचुप मुलाकात कर रहे थे और अब ये लोग चीन के मामले में सवाल उठा रहे हैं।
स्टोरी 2 – आप के आगे झुके एलजी, वापस लिया फैसला
दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के कड़े विरोध के बाद उपराज्यपाल को एक बार फिर झुकना पड़ा है। केंद्र सरकार ने आज दिल्ली के कोरोना (COVID-19) संक्रमित मरीजों को अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य जांच के लिए कोविड केयर सेंटर जाने का अपना आदेश अब वापस ले लिया। अब डॉक्टरों की टीम मरीज घर पर देखेगी कि क्या वे होम आइसोलेशन में रह सकते हैं या उन्हें अस्पताल भेजने की जरूरत है।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों के क्वारंटाइन सेंटर जाने की व्यवस्था को केंद्र सरकार ने वापस ले लिया है। अब दिल्ली में फिर से वही व्यवस्था लागू हो गई है कि अगर आपको कोरोना है तो आप अपने घर पर ही रहें, वहीं आकर मेडिकल की टीम आपकी जांच करेगी।
स्टोरी 3 – टिड्डियों ने अब पूर्वान्चल पर बोला धावा
टिड्डियों के दल ने अब पूर्वांचल में भी धावा बोल दिया है। गुरुवार की सुबह वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली, भदोही, आजमगढ़ समेत जिले में टिड्डी दल का हमला हुआ। इससे किसान अब चिंतित हो गए हैं। साथ ही कृषि विभाग भी इनसे बचने के काम जुट गया है। टिड्डियों के खेतों में पहुंचते ही किसान ढोल, बर्तन बजाकर और शोर मचाकर इन्हें फसलों से दूर रहने की कोशिश कर रहे हैं। गुरुवार की सुबह टिड्डियों का दल जौनपुर में भी प्रवेश करहै। सुबह मछलीशहर, बरईपार, सिकरारा, बदलापुर, बक्शा क्षेत्र में इसका असर दिखा। जमीन से करीब 50 मीटर ऊपर टिड्डियों का दल एक किमी के दायरे में फैला हुआ है। उनकी दस्तक से किसान सहम गए है। थाली, घन्टा आदि माध्यमों से शोर कर लोगों ने उन्हें भगाया। यह दल पश्चिम से पूरब की तरफ बढ़ रहा है। उप निदेशक कृषि जयप्रकाश ने इसकी पुष्टि करते हुए किसानों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। जौनपुर के बाद टिड्डियों का दल आजमगढ़ जिले में भी प्रवेश कर गया है। जौनपुर बॉर्डर पर स्थित दीदारगंज क्षेत्र में आसमान में टिड्डियों का दल देखा गया है। इसकी जानकारी मिलने के बाद कृषि विभाग भी सतर्क हो गया है। जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार गुप्ता समेत टीम दीदारगंज के लिए रवाना हो गई है। किसानों को भी फोन कर सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। टिड्डियों का छोटा दल गुरुवार को वाराणसी भी पहुंच गया है। वाराणसी में गुरुवार को काशी विद्यापीठ विकासखंड के रास्ते टिड्डी दलों का हमला हो गया है। टिड्डियों का एक छोटा दल मोहनसराय, शाहनबद, दरेखु में नजर आया। इनसे बचाव के लिए जिला प्रशासन जुट गया है।
स्टोरी 4- बिहार में बिजली गिरने से 22 की मौत
उत्तर बिहार में वज्रपात से गुरुवार को 22 लोगों की मौत हो गई। लगभग दर्जन भर लोग झुलस गये जिनका अभी विभिन्न जगहों पर इलाज चल रहा है। चंपारण और मिथिलांचल में सर्वाधिक मौतें हुईं।
मधुबनी में ठनका की चपेट में आने से एक दंपती समेत आठ लोगों की मौत हो गई। मोतिहारी और दरभंगा में ठनका गिरने से चार-चार लोगों की मौत हो गई। बेतिया और समस्तीपुर में दो-दो, सीतामढ़ी में एक और शिवहर में एक मौत हुई।
स्टोरी 5 – यूपी में सक्रिय हुआ मानसून, हो रही है लगातार बारिश
मानसून यूपी के अधिकांश जिलों में पहुंच गया है। कई जिलों में कुछ दिनों से बारिश हो रही है तो कई जिलों के लोग अभी भी गर्मी और उमस से परेशान हैं। मौमस विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले कुछ पूर्वांचल और मध्य यूपी के कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना व्यक्त की गई है।
मौसम निदेशक जे.पी.गुप्त ने बताया कि अगले एक हफ्ते में पूरे प्रदेश में कहीं सामान्य तो कहीं भारी बारिश होगी। मौसम विभाग का अनुमान है कि गुरुवार 25 जून से शनिवार 27 जून के बीच प्रदेश में कहीं हल्की, कहीं सामान्य और कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। गुरुवार 25 जून को राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की चेतावनी भी जारी की गई है।
यह भी पढ़ें : कोर्ट में बोली दिल्ली सरकार, रोजाना 18 हजार कोविड परीक्षण कर रहे हैं
यह भी पढ़ें: Covid 19 : 46 फीसदी लोग इस महामारी को मान रहे प्रकृति का संदेश
यह भी पढ़ें: Covid 19 अध्ययन : पुरुष ज्यादा हो रहे हैं शिकार?