देश-दुनिया से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर, सुने हिंदी पॉडकास्ट। जानिए देश-दुनिया की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में सिर्फ journalistcafe.com पर।
स्टोरी 1–नेपाल और भारत के बीच तनातनी और बढ़ी
नेपाल की संसद ने शनिवार को देश के राजनीतिक नक्शे को संशोधित करने से संबंधित महत्वपूर्ण विधेयक को पास कर दिया। इसके साथ ही भारत से चल रहे सीमा विवाद को लेकर दोनों देशों के बीच उसने बातचीत की उम्मीद को लगभग खत्म कर दिया है। अब देखना होगा कि भारत का अगला कदम क्या होता है। गौरतलब है कि नेपाल के इस नए नक्शे में भारतीय सीमा से लगे लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा जैसे रणनीतिक क्षेत्र पर दावा किया गया है। निचले सदन से पारित होने के बाद अब विधेयक को नेशनल असेंबली में भेजा जाएगा, जहां उसे एक बार फिर इसी प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा। नेशनल असेंबली से विधेयक के पारित होने के बाद इसे राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा, जिसके बाद इसे संविधान में शामिल किया जाएगा।
स्टोरी 2- कोरोना हुआ बेकाबू तो मोदी ने संभाला मोर्चा
कोरोना वायरस महामारी को लेकर भारत के मौजूदा हालात और आगे की तैयारी को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा की। पीएमओ की ओर से बताया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने अधिकारियों के साथ बैठक में दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में महामारी की स्थिति की समीक्षा की।
यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब आज ही देश में कोरोना वायरस केसों की संख्या 3 लाख के पार चली गई है। देश में आज कोरोना से रिकॉर्ड 11 हजार से भी अधिक केस सामने आए हैं।
स्टोरी 3–पतंजलि का दावा, खोज ली कोरोना की दवा
पूरी दुनिया इस समय वैश्विक महामारी कोरोना की चपेट में है। हर देश कोविड-19 की दवा बनाने में जुटे हुए हैं। हालांकि अभी तक इसमें कोई सफलता नहीं मिली है। इसी बीच पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण ने कोरोना की दवाई बना लेने का दावा किया है। शनिवार को उन्होंने कहा कि हमारी दवाई से कोरोना संक्रमित मरीज 5 से 14 दिन में पूरी तरह ठीक हो जा रहे हैं।
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि जैसे ही हमें कोरोना वायरस के बारे में पता चला, हमने वैज्ञानिकों की टीम को नियुक्त कर दिया। वे लोग दिन रात काम कर रहे थे। हमने पहले सिमुलेशन किया और इसके बाद ट्रायल किया गया। उन्होंने कहा कि हमने ऐसे कंपाउंड्स खोजे, जो कोरोना वायरस से लड़ सकें।
स्टोरी 4- बीएचयू से वेंटिलेटर चोरी
बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर से सनसनीखेज तरीके से वेंटिलेटर चोरी हो गया है। पांच दिन पहले हुई घटना का मामला शुक्रवार (12 जून) की रात थाने पहुंचा। शनिवार (13 जून) को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी में एक मास्क लगाए युवक वेंटिलेटर लेकर जाता दिखाई दे रहा है। जब पूरी दुनिया में कोरोना जैसी महामारी फैली है, बड़े शहरों में सबसे ज्यादा वेटिंलेटर को लेकर मारामारी मची हुई है, ऐसे में इस चोरी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। माना जा रहा है कि ट्रॉमा सेंटर के ही किसी कर्मचारी का हाथ हो सकता है। पुलिस के साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन भी मामले की पड़ताल में जुट गया है।
यह भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से देश हैरान, अब पीएम मोदी करेंगे ये काम!
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का इंडिया इंक से आग्रह, कोरोना संकट को अवसर में बदलें
यह भी पढ़ें: कोरोना से बचाने के लिए 10 लाख लोगों को काढ़ा पिलाएhttps://youtu.be/4FaIdjyu388गी भाजपा