देश-दुनिया से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर, सुने हिंदी पॉडकास्ट। जानिए देश-दुनिया की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में सिर्फ Journalistcafe.com पर।
स्टोरी 1
सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास को उड़ाने की धमकी
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी के बाद शुक्रवार को सीएम आवास को भी बम से उड़ा देने की धमकी दी गई है। यह धमकी यूपी पुलिस के 112 कंट्रोल रूम में मिली। इसके बाद एहतियात के तौर पर सीएम आवास के आस-पास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जैसे ही अधिकारियों को इस धमकी की जानकारी हुई हड़कंप मच गया, क्योंकि कुछ दिन पहले ही इसी तरह मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी मिली थी। उस मामले में एटीएस ने आरोपी कामरान अमीन खान निवासी मुंबई चुना भट्टी थानाक्षेत्र की न्यू महाडा कालोनी को गिरफ्तार किया था। उसने सीएम के नाम धमकी भरा यह संदेश 21 मई की रात 12:35 बजे यूपी पुलिस के 112 हेल्पडेस्क के व्हाट्स एप नंबर पर भेजा था। आरोपी ने ने सीएम योगी आदित्यनाथ को एक विशेष समुदाय की जान का दुश्मन बताते हुए बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इस मामले में लखनऊ के गोमतीनगर थाने में अज्ञात शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।
स्टोरी 2
नेपाल बार्डर पर गोलीबारी से बढ़ा तनाव
नक्शा विवाद के बाद अब भारतीयों पर गोलीबारी से नेपाल के साथ तनाव बढ़ गया है। बिहास के सीतामढ़ी सीमा पर नेपाल की आर्म्ड पुलिस फोर्स की गोलीबारी में एक भारतीय की मौत हो गई तो कुछ अन्य घायल हो गए। एक व्यक्ति को नेपाल एपीएफ ने हिरासत में ले लिया है। सशस्त्र सीमा बल मामले की जांच में जुटी है। इस घटना में वीकेश यादव की पेट में गोली लगने से मौत हो गई, जबकि उदय ठाकुर और उमेश राम का अस्पताल में इलाज चल रहा है। 45 वर्षीय लागन यादव को एपीएफ ने हिरासत में ले लिया।
स्टोरी 3
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की सेना के साथ अहम बैठक
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों के साथ बैठक की और लद्दाख में स्थिति की समीक्षा की। यह बैठक ऐसे समय पर हुई है जब भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव को कम करने के लिए बातचीत चल रही है और दोनों देशों की सेनाएं कुछ जगहों पर पीछे भी हटी हैं। हालांकि, एक दिन पहले ही यह खबर भी आई है कि चीन एक तरफ लद्दाख में तनाव कम करने की बात कह रहा है तो दूसरी तरफ सिक्किम से अरुणाचल प्रदेश तक उसने सीमा पर सैनिकों की संख्या बढ़ा दी है। भारत ने भी इसके जवाब में अपनी तैनाती को मजबूत कर दिया है।
स्टोरी 4
अनामिका शुक्ला फर्जीवाड़े में पहली कार्रवाई
आखिरकार यूपी के बहुचर्चित शिक्षिका अनामिका शुक्ला की फर्जी नियुक्ति केस मामले में पहली कार्रवाई हो गई है। प्रारंभिक जांच के बाद सहारनपुर जिले में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की वार्डन को बर्खास्त कर दिया गया है। राजकीय कार्यों में लापरवाही, उच्च अधिकारियों को बिना बताए मानदेय जारी करने पर गाज गिरी है। वहीं बालिका शिक्षा के जिला समन्वयक के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को लिखा जाएगा। इनके अलावा अभी और भी कई लोग कार्रवाई की जद में आ सकते हैं।
स्टोरी 5
BCCI ने गिनाए आईपीएल के फायदे
विश्व क्रिकेट का सबसे धनी बोर्ड भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई इस वक्त वो सब संभावनाओं को देख रहा है जिससे इस साल कोरोना वायरस के बीच आईपीएल का आयोजन किया जा सके। हालांकि इस बात के लिए उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है कि आखिर खिलाड़ियों की जान जोखिम में डालकर बीसीसीआई क्यों इसे आयोजित करना चाहती है। इन सब सवालों पर बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने जवाब दिया है कि आखिर क्यों बीसीसीआई के लिए इस टूर्नामेंट को करवाना जरूरी है साथ ही इससे देश को क्या-क्या फायदे होंगे।
यह भी पढ़ें: खुशखबरी: यूपी में फिर से शुरू हो सकती है 69000 शिक्षकों की भर्ती, कोर्ट ने दिये आदेश
यह भी पढ़ें: दलित लड़कियों से छेड़खानी पर CM सख्त, दिया रासुका लगाने के आदेश