गो फर्स्ट की सभी फ्लाइट्स 30 मई तक रहेंगी कैंसिल

0

वित्तीय संकट से जूझ रही एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट ने अपनी सभी फ्लाइट्स को 30 मई तक के लिए कैंसिल रखा है. कंपनी का कहना है कि सभी यात्रियों को जल्द से जल्द उनके पैसे रिफंड कर दिए जाएंगे. कंपनी में फ्लाइट्स कैंसिल होने का कारण ऑपरेशनल बताया है. आपको बता दें कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने समस्या में फंसी एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट से अपना परिचालन फिर शुरू की है. इससे पहले विस्तृत पुनरुद्धार योजना पेश करने को कहा है.

कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर फ्लाइट्स के कैंसिल होने की जानकारी शेयर की है. गो फर्स्ट की फ्लाइट्स 3 मई से लगातार कैंसिल चल रही हैं.

https://twitter.com/GoFirstairways/status/1662170019030261760?s=20

खराब हो रहे ट्रेवेल प्लेन्स के लिए मांगी माफ़ी

गर्मियों में स्कूल की छुट्टियां होती है. जिसके वजह से कई परिवार इस मौसम में ट्रैवल करने का प्लान बनाते है. गो फर्स्ट ने अपने बयान में लोगों के ट्रैवल प्लान खराब होने का जिक्र किया है.

गो फर्स्ट ने लिखा है कि हम स्वीकार करते हैं कि फ्लाइट्स कैंसिल होने की वजह से आपके ट्रैवल प्लान में बाधा आई है. हम आपको हर तरह की मदद उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

पुनः आरम्भ होगी बुकिंग

कंपनी ने लोगों को ये जानकारी भी है कि उसने कंपनी की मुश्किलों के तत्काल समाधान और ऑपरेशन को रिवाइव करने के लिए एप्लीकेशन फाइल की है. वह बहुत जल्द बुकिंग को दोबारा शुरू करेगी.

एविएशन सेक्टर के रेग्युलेटर डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने बीते बुधवार को गो फर्स्ट से एक समग्र रीस्ट्रक्चरिंग प्लान बनाने के लिए कहा था. साथ ही उसे ये बताने के लिए भी कहा है कि वह अपनी फ्लाइट्स को दोबारा कब से शुरू करेगी, इसका भी एक सस्टेनबल प्लान दे.

दिवालिया होने से बचने की कोशिश

गो फर्स्ट ने अपने खिलाफ दिवाला प्रक्रिया शुरू करने से बचने के लिए एनसीएलटी से रहत की मांग की थी. इस संबंध में उसकी याचिका पर एनसीएलटी ने 10 मई को आदेश सुनाया और कंपनी को राहत दे दी.

प्रैट एंड व्हिटनी कंपनी के खराब इंजन की वजह से गो फर्स्ट को अपनी फ्लाइट्स सर्विस ठीक तरह से चलाने में दिक्कत आ रही है. इस वजह से कंपनी के दिवालिया होने की स्थिति बन गई है. कंपनी के 54 विमानों में से करीब आधे खराब इंजन की वजह से उड़ान भरने में सक्षम नहीं है.

 

यह भी पढ़ें: भारत ब्राजील से उड़द दाल आयात करने की संभावनाएं तलाश रहा

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More