अलीगढ़ बवाल : 36 उपद्रवियों को मिनी गुंडा एक्ट के तहत नोटिस
अलीगढ़ के ऊपरकोट में हुए बवाल के बाद अब प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है
अलीगढ़ के ऊपरकोट में हुए बवाल के बाद अब प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है। गुरुवार को सिटी मजिस्ट्रेट ने सासनीगेट, देहलीगेट व कोतवाली थाना क्षेत्रों के 36 उपद्रवियों के खिलाफ मिनी गुंडा एक्ट में नोटिस जारी किया है।
इसके अलावा करीब 100 लोगों को शांतिभंग के नोटिस दिए जा रहे हैं। शांतिभंग में मुचलके न भरने वाले 90 लोगों के वारंट जारी किए हैैं।
क्या है मामला?-
15 दिसंबर को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में हिंसा हुई थी। इस हिंसा के दो-तीन दिन बाद शाहजमाल क्षेत्र में बवाल हुआ था।
पुलिस ने तीनों थाना क्षेत्रों के करीब एक हजार लोग चिह्नित किए गए थे और इसकी रिपेार्ट सिटी मजिस्ट्रेट को दी गई थी।
सिटी मजिस्ट्रेट ने सभी के खिलाफ शांतिभंग के नोटिस जारी किया। इन सभी को एक-एक लाख के मुचलके भरने थे। 50 लोग ही मुचलके भरने आए।
2 दिन में कार्रवाई-
सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट ने दो दिन में 190 लोगों के खिलाफ जमानती वारंट जारी किए है। 550 लोगों को शांति भंग का नोटिस दिया हैं।
मिनी गुंडा एक्ट के तहत 36 उपद्रवियों को नोटिस जारी किए गए हैं। इनमें देहलीगेट के 26 व कोतवाली क्षेत्र के 10 लोग शामिल हैं।
दो हजार से अधिक पाबंद-
सीएए के खिलाफ धरना-प्रदर्शन में अब तक शहर के दो हजार से अधिक लोगों को मजिस्ट्रेटों की ओर से नोटिस दिए जा चुके हैं। सबसे अधिक 1500 लोग कोतवाली, देहलीगेट व सासनी गेट क्षेत्र के हैं। बाकी सिविल लाइन व क्वार्सी क्षेत्र के हैं।
यह भी पढ़ें: लखनऊ : सीएए के खिलाफ एएमयू के बाद नदवा कॉलेज में बवाल
यह भी पढ़ें: सीएए प्रदर्शन के बीच अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में परीक्षाएं स्थगित