अलीगढ़ हत्याकांड पर योगी के मंत्री ने हंसते हुए कहा, ऐसी घटनाएं हो जाया करती है
अलीगढ़ की मासूम बच्ची के साथ हुई अमानवीय और जघन्य घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है लेकिन योगी सरकार में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का मानना है कि ऐसी घटनाएं हो जाया करते हैं। सूर्य प्रताप शाही ने अलीगढ़ में ट्विंकल शर्मा की हत्या पर शर्मनाक बयान दिया है।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान जब मीडिया ने उनसे इस मामले पर सवाल किया तो वह हंसते हुए दिखे।
इसके बाद जवाब देते हुए कहा कि अलीगढ़ जैसी घटनाएं हो जाती हैं। आगे उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं के प्रति हम सख्ती से कार्यवाई करते हैं और यूपी में अपराधिक संख्या कम हुई।
क्या है पूरा मामला-
बच्ची के माता-पिता ने आरोपियों से पचास हजार रुपए उधार लिए थे। इसमें से चालीस हजार रुपये का उधार चुका भी दिया था। केवल दस हजार रुपए का लेनदेन बाकी रह गया था।
एक रोज आरोपी ने ट्विंकल के पिता को रोककर पैसे लौटाने के लिए कहा तो दोनों में विवाद हो गया। इस पर आरोपी ने ट्विंकल के पिता को आते-जाते देख लेने की धमकी दी।
30 मई को बच्ची लापता हुई। पिता ने पुलिस के पास जाकर एफआईआर दर्ज कराई। इस दौरान पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी किसी से रंजिश या दुश्मनी नहीं थी।
इसके बाद 2 जून को बच्ची का शव आरोपी के घर के बाहर कूड़े के ढेर में पाया गया। 4 जून को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी का नाम जाहिद है। इस मामले में आरोपी के एक साथी असलम को भी गिरफ्तार किया गया है।
बच्ची के पिता ने दोषियों को फांसी देने की मांग की है। इस मामले में पांच पुलिसकर्मियों पर लापरवाही बरतने के आरोपी में गाज गिरी है। एक इंस्पेक्टर, एक सिपाही और तीन दरोगा को निलंबित किया गया है।