बस्ती में Alexa ने बचाई बच्ची की जान, जानें कैसे ?

0

 Alexa: तकनीकी का सही तरह से प्रयोग किया जाए तो, वाकई में यह किसी वरदान से कम नहीं है. तकनीकी को वरदान साबित करता एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से सामने आया है. जहां 13 साल की निकिता ने तकनीकी का सही इस्तेमाल करते हुए अपनी मासूम बहन की जान बचा ने का बहादुरी पूर्ण काम किया है.

दरअसल, उत्तदरप्रदेश के बस्ती की आवास विकास कॉलोनी में पार्क के पास रहने वाली निकिता अपनी 15 महीने की भांजी वामिका के साथ छत पर खेल रही थी. इस दौरान दोनों पहली मंजिल पर बने किचन के पास पड़े सोफे पर बैठी थी. इस समय घर के बाकी लोग पास के दूसरे कमरे में थे, तभी न जानें कहां से बंदरों का एक बड़ा सा झुंड अंदर आ गया और कीचन में जाकर बर्तन और खाने के समान को फेंकने लगा. इतने सारे बंदरों को एक साथ देखकर दोनों ही बच्चियां घबरा गई.

कैसे बचाई Alexa ने बच्चियों की जान

15 महीने की वामिका कुछ भी नहीं समझ पाई, लेकिन डरकर मां-मां की आवाज लगाने लगी. वहीं निकिता को भी डर गयी और वह बताती है कि उन दोनों की तरफ बंदर बार-बार दौड़ कर आ रहे थे. तभी उसकी नजर फ्रीज पर रखी एलेक्सा पर पड़ी और ऐसे में मानो उसके दिमाग की बत्ती जल गई, उसने तुरंत एलेक्सा कुत्ते की आवाज निकालों कहा, जैसे ही एलेक्सा को वायस कमांड मिला तो, तुरंत ही एलेक्सा कुत्ते की तरह भौं-भौं करने लगा. कुत्ता भौंकने की आवाज सुनकर बंदर बालकनी से छत की ओर भाग निकले. वही इस पूरी घटना के बाद परिवार के मुखिया पंकज ओझा बताते है कि, एलेक्सा का इतना बेहतर इस्तेमाल भी हो सकता है. इसके बारे में कभी सोचे भी नहीं थे.

Also Read: Congress: कांग्रेस ने गोवा, एमपी और दादरा के उम्मीदवारों की जारी की लिस्ट

बहुत काम की चीज है Alexa – पंकज ओझा

पंकज ओझा नें बताया कि, ”दिनचर्या को आसान बनाने में मददगार है एलेक्सा. एलेक्सा सूचना तक पहुंचने और कम्पेटिबल डिवाइस को नियंत्रित करने के लिए आपके व्यक्तिगत वॉइस असिस्टेंट के रूप में काम करता है. यह आपके प्रश्नों का उत्तर दे सकता है. ट्रैफिक की जानकारी और किराने की लिस्ट तक बना सकता है. संगीत सुनाने में मदद कर सकता है. आपके लिए वीडियो प्ले कर सकता है. आप कहेंगे गुडनाइट तो यह कमरें की लाइट बंद कर सकता है. आपके मनमुताबिक मॉर्निंग अलार्म भी सेट कर सकता है.”

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More