सावन के सोमवार पर सुनें अक्षरा सिंह का शिव भजन ‘चुम लो चरण भोलेनाथ के’

सावन का आज पहला सोमवार है। एक तरफ जहां मौसम ने करवट ली है और बारिश की रिमझिम बूंदों ने लोगों को राहत पहुंचाई है, तो वहीं दूसरी तरफ भोजपुरी के खूबसूरत अभिनेत्री और सिंगर अक्षरा सिंह का एक शिव भक्ति गीत छाया हुआ है।

https://www.instagram.com/tv/CCSuxMZnjGm/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

शिव के इस गानों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। गाने के बोल है ‘चुम लो चरण भोलेनाथ के’। इसका वीडियो यूट्यूब से लेकर इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। इस गाने को अक्षरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी किया है।

Chum Lo Charan Bhole Nath Ke lyrics in Hind

बता दें कि इस बेहतरीन गाने को अक्षरा सिंह ने गाया है जबकि इसके बोल मनोज मतलबी ने लिखे हैं और संगीत अविनाश झा घंघरू जी ने दिया है। गाने को यूट्यूब पर दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है।

इस बार पड़ रहे 5 सावन के सोमवार-

इस बार श्रावण मास में 5 सोमवार पड़ रहा है, जो कि सोमवार से शुरू होकर सोमवार को ही समापन होगा।

प्रथम सोमवार- 6 जुलाई,

द्वितीय सोमवार- 13 जुलाई,

तृतीय सोमवार- 20 जुलाई,

चतुर्थ सोमवार- 27 जुलाई,

पांचवां सोमवार- 3 अगस्त।

यह भी पढ़ें: मोनालिसा के कॉमिडी वीडियो को देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप!

यह भी पढ़ें: श्रावण मास : वस्तु-विशेष से बने शिवलिंग की पूजा से संवरती है किस्मत

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)