बुआ के बाद बबुआ ने दिए गठबंधन के संकेत !
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज से यूपी में सदस्यता अभियान की शुरुआत लखनऊ पार्टी दफ्तर से की…इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला किया।
बीजेपी के झूठ के खिलाफ गठबंधन जरूरी
सपा अध्यक्ष ने प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि बीजेपी ने जाति और धर्म के आधार पर लोगों को बांटकर और झूठे वादे करके सत्ता हासिल की है। यह सरकार लोगों को धोखा देकर बनी है। यही नहीं अखिलेश यादव ने गठबंधन के संकेत देते हुए कहा कि बीजेपी के झूठ के खिलाफ रास्ता खोले जाने की जरूरत है। इसके लिए विपक्षी दलों के गठबंधन की जरूरत होगी। इस गठबंधन में सपा की अहम भूमिका होगी। वैसे भी सपा सभी के साथ हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए देश के सभी नेताओं से बात करेंगे।
मायावती ने भी की थी गठबंधन की बात
वहीं आपको बता दें कि शुक्रवार को अंबेडकर जयंती के दौरान मायावती ने भी बीजेपी के खिलाफ गठबंधन के साथ मिलाने के संकेत दिए थे। मायावती ने ईवीएम के मुद्दे पर भी विपक्षी दलों का साथ देने की बात कही थी। अब गठबंधन के अखिलेश यादव के इसी बयान से जोड़कर सियासी पंडित देख रहे हैं। क्या बुआ और बबुआ 2019 में मोदी का विजय रथ रोकने के लिए साथ आएंगे।
100 % बैलट पेपर पर भरोसा- अखिलेश
ईवीएम पर अखिलेश यादव ने कहा कि जनता ने समाजवादी पार्टी को वोट दिया लेकिन वोट बीजेपी को चले गए। अखिलेश ने कहा कि ईवीएम मशीन ही है। मशीन ख़राब हो सकती है लेकिन बैलट नहीं। इसलिए अखिलेश ने कहा कि ईवीएम पर कोई भी भरोसा नहीं कर सकता है। उनको 100 प्रतिशत बैलट पेपर पर भरोसा है।
समाजवादी पेंशन योजना बंद ना करें- अखिलेश
सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पेंशन योजना बंद होना ठीक बात नहीं है। इस योजना के बंद होने से 55 लाख गरीबों के परिवार पर असर पड़ेगा।