सीएम योगी के बयान पर अखिलेश का करारा पलटवार, बोले- लाल टोपी उनके लिए उपयोगी जिनके सिर पर बाल नहीं हैं
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सीएम योगी के लाल टोपी वाले बयान पर पलटवार किया है. अखिलेश यादव ने कहा कि ‘कभी-कभी लोग तिलमिला जाते हैं और कुछ भी बोलते रहते हैं. कभी-कभी जब लोग आहत होते हैं तो और भी ज्यादा बोल जाते हैं. लाल रंग को समझना होगा. यह लाल रंग क्रांति का है. यह लाल रंग हमारी भावनाओं का है. यह लाल रंग मेल-मिलाप का है. जब हमारे यहां कोई पारिवारिक समारोह होता है तो लाल रंग सबसे ज्यादा दिखता है. जब हम खुश होते हैं तो हमारे चेहरे लाल हो जाते हैं और जब हम दुखी होते हैं तो भी हमारे चेहरे लाल हो जाते हैं.”
सीएम योगी के बयान पर किया पलटवार
उन्होंने आगे कहा कि हमारे सिर पर तो बाल हैं. यह टोपी उन लोगों के लिए उपयोगी हो सकती है जिनके सिर पर बाल नहीं हैं. हमारे देवी-देवताओं के सभी कार्यक्रम लाल रंग के होते हैं. इसलिए उन्हें हर जगह लाल ही दिखाई दे रहा है.
बीजेपी सरकार पर बोला हमला
अखिलेश ने कहा कि आज अस्पतालों की क्या हालत है? समाजवादी सरकार के समय जो अस्पताल बने थे, आज भाजपा सरकार उन अस्पतालों को भी नहीं चला पा रही है. स्कूल में व्यवस्था ठप्प हो गई है. बच्चों को पहले जो फल मिलते थे, वो नहीं मिल रहे हैं. स्कूल में जो स्वादिष्ट खाना मिलता था, वो भी नहीं मिल रहा है. भाजपा पढ़ाई का कोई इंतजाम नहीं कर पा रही है. उन्हें बढ़ती महंगाई याद नहीं आ रही है. उन्हें सिर्फ लाल रंग याद आ रहा है.
यह भी पढ़ें- 1984 सिख दंगा मामले में इस कांग्रेसी नेता को कोर्ट से लगा तगड़ा झटका, चलेगा हत्या का मुकदमा
बता दें कि सीएम योगी ने गुरुवार को कानपुर में एक जनसभा में सपा पर निशाना साधते हुए कहा था, ”उनकी टोपी लाल है, लेकिन उनके कारनामे काले हैं और उनका इतिहास काले कारनामों से भरा पड़ा है.”