कार्यकर्ताओं से अखिलेश की अपील, कहा- सावधान रहें, मतगणना के दिन बीजेपी कर सकती है धांधली

0

देश के साथ उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर कल मतदान होगा. उससे पहले आज शुक्रवार को अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं को 7 वें फेज की वोटिंग से लेकर मतगणना तक सावधान रहने की लिए एक अपील की है, और उन्हें किसी की बहकावे में न आने की सलाह दी है. अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि चुनाव की बाद एग्जिट पोल की जरिये मनोबल तोड़ने की कोशिश होगी और फिर उसके बाद BJP के लोग 4 जून को मतगणना की दिन बड़ी धांधली कर सकते हैं.

अंतिम फेज की लिए मतदान कल…

बता दें कि लोकसभा चुनाव की अंतिम और 7वें चरण की लिए कल यानि 1 जून को मतदान होगा, जबकि इसके बाद 4 जून को मतगणना होगी. इसे पहले अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं को सावधान रहने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि लोग किसी भी तरह से BJP के बहकावें में न आए. उन्होंने कहा कि नतीजों का सर्टिफिकेट मिलने तक कार्यकर्ता सावधान व सजग रहे.

BJP कर सकती है काउंटिंग में धांधली…

समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा काउंटिंग में धांधली कर सकती है. क्यूंकि मतदान की बाद भाजपा ने यह प्लान तैयार किया है कि वह अपनी मीडिया मंडली से यह कहलवाना शुरू करेंगें कि पूरे देश में BJP को करीब 300 सीटों पर बढ़त मिली हुई है जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है. इस बार देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. भाजपा और मीडिया केवल झूठ बोलकर अफवाह फैलाएगी और धांधली कर सकती है, इसलिए आपलोग सजग रहे.

अखिलेश ने कहा कि इस एजेंडे के जवाब में हम आपको ता दें कि BJP वाले आपका मनोबल गिराना चाहते हैं. जिससे आपका मनोबल टूट जाए और आप मतगणना की दिन सक्रीय न रहें और इसका फायदा उठाकर BJP कुछ भ्रष्ट अधिकारीयों से मिलीभगत पर धांधली कर सकती है.

अखिलेश ने दिया चंडीगढ़ मेयर का उदाहरण…

अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को जारी किये गए संदेश में चंडीगढ़ मेयर का उदाहरण दिया है. उन्होंने कहा कि जो बीजेपी वाले चंडीगढ़ मेयर चुनाव में कोर्ट द्वारा लगाए गए कैमरों की सामने धांधली कर सकते हैं वो चुनाव जीतने की लिए कोई भी घपला- घोटाला करने की लिए उतर सकते हैं. इसलिए आप लोगों को सजगता जरूरी है.

Madhya Pradesh: इंदौर में डांस करते रिटायर्ड फौजी को आया अटैक, मौत…

मत भूले सावधानी का मंत्र…

अखिलेश यादव ने कहा कि आप लोग किसी भी तरह की एग्जिट पोल की बहकावे में न आएं और पूरी तरह चौकन्ना रहते हुए अपना आत्मविश्वास बनाये रखते हुए डटे रहें और जीत की अपने मूल मंत्र ’ मतदान भी सावधान भी’ को याद रखते हुए जीत का प्रमाण पत्र लेकर ही संविधा, लोकतंत्र और देश की जनता की जीत का उत्सव मनाए.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More