योगी सरकार में न तो कानून बचा है और न ही व्यवस्था : अखिलेश
माफिया मुन्ना बजरंगी की सोमवार को जेल में मौत ने सियासी रूप ले लिया है। सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर ट्वीट करके बड़ा हमला बोला है। अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश में न तो कानून बचा है और न ही कानून व्यवस्था। माफिया की जेल में हत्या के बाद पूरे प्रदेश में दहशत का माहौल है।
आज यूपी में न तो क़ानून बचा है न व्यवस्था. हर तरफ़ दहशत का वातावरण है. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वो जेल तक में हत्याएं कर रहे हैं. ये सरकार की विफलता है. प्रदेश की जनता इस भय के माहौल में बहुत डरी-सहमी है. प्रदेश ने ऐसा कुशासन व अराजकता का दौर पहले कभी नहीं देखा.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 10, 2018
सबकी नाक के नीचे माफिया की हत्या कर दी जाती है और सरकार कुछ नहीं कर पाती। अखिलेश ने ट्वीट में लिखा है कि आज यूपी में न तो कानून बचा है न व्यवस्था। हर तरफ दहशत का वातावरण है। योगी सरकार में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैंं कि वो जेल तक में हत्याएं कर रहे हैं।
Also Read : गांव पहुंचा बजरंगी का शव, मचा कोहराम
ये योगी सरकार की सबसे बड़ी विफलता है। उत्तर प्रदेश की जनता इस भय के माहौल में बहुत डरी सहमी है। प्रदेश ने ऐसा कुशासन व अराजकता का दौर पहले कभी नहीं देखा। जब जेल कैदियों की सुरक्षा का जिम्मा सरकार और विभाग का है।
मुन्ना बजरंगी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी
जेल के अंदर इस तरह से हत्या हो जाना सरकार की सबसे बड़ी विफलता है। आपको बता दें कि सोमवार की सुबह बागपत के जेल में माफिया मुन्ना बजरंगी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद पूरे महकमे में हड़कंप मच गया था। आनन फानन में जेलर समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)