किसानों के साथ वादा खिलाफी कर रही है सरकार : अखिलेश
किसानों के समर्थन में उतरे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव। अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार किसानों के साथ वादा खिलाफी कर रही है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि सरकार ने किसानों से किया वादा पूरा नहीं किया। लिहाजा उनका विरोध प्रदर्शन स्वाभाविक है। मांगे पूरी न होने के कारण अंदोलन करने को मजबूर है देश का किसान।
यह दुर्भाग्यपूर्ण है और समाजवादी पार्टी किसानों का समर्थन करती है। अखिलेश ने कहा, “फसल तैयार हो रही है। चीनी मिलें चलनी है और अभी तक पुराना भुगतान ही नहीं हुआ है। इसलिए स्वाभाविक है कि किसान सड़कों पर आया है। दिल्ली से मांग कर रहा है कि उनकी मांगें पूरी हो। डीजल कौन सस्ता करेगा? डीजल तो दिल्ली की सरकार सस्ता करेगी। चीनी पाकिस्तान से मंगाई जा रही है। आपकी चीनी की बाजार नहीं मिल रहा है।
Also Read : लो भईया, अनूप जलोटा और जसलीन का हो गया ब्रेकअप !
गन्ने का किसान अभी भी परेशान है। प्रधानमंत्री कहते हैं कि एमएसपी देकर रहेंगे। लेकिन अभी तक एमएसपी की कोई तयारी नहीं की गई है, धान के साथ तमाम फसलें तैयार हैं। किसी का एमएसपी तय नहीं किया गया है।
अगर पिछले साढ़े चार साल का आंकड़ा निकाले तो करीब 50 हजार किसानों ने आत्महत्या की है। किसानों ने आत्महत्याएं वहीं की हैं जहां, बीजेपी की सरकार है।”वही राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह भी किसानों से मिलने के लिए गाजियाबाद रवाना हो चुके हैं। अजीत सिंह ने भी किसानों के प्रदर्शन का समर्थन किया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)