उद्घाटन पर अखिलेश का PM मोदी पर तंज, ‘शिलापट्ट पर नाम सुनिश्चित कर लें’
लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में दौरे कर रहे हैं, इस दौरान वे प्रदेश को कई सौगातें देंगे। इसी कड़ी में आज पीएम मोदी कानपुर से लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन करेंगे। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री और सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर योजनाओं के पुनः उद्घाटन पर तंज कसने के साथ ही शिलापट्ट पर नाम लिखने को लेकर भी चुटकी ली।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को ट्वीट करके मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, ‘सुना है सपा के समय बनी लखनऊ व गाजियाबाद मेट्रो का पुन: उद्घाटन व कानपुर में शिलान्यास करने दिल्ली से माननीय आ रहे हैं। लगता है वो आख़िरी बार उद्घाटन का शौक़ पूरा कर रहे हैं। बस लखनऊ वाले यह सुनिश्चित कर लें कि ‘शिलापट्ट’ पर उनके वरिष्ठ का नाम है कि नहीं…’
सुना है सपा के समय बनी लखनऊ व गाजियाबाद मेट्रो का पुन: उद्घाटन व कानपुर में शिलान्यास करने दिल्ली से माननीय आ रहे हैं. लगता है वो आख़िरी बार उद्घाटन का शौक़ पूरा कर रहे हैं.
बस लखनऊ वाले यह सुनिश्चित कर लें कि ‘शिलापट्ट’ पर उनके वरिष्ठ का नाम है कि नहीं… pic.twitter.com/9fdaRe0Wdm
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 8, 2019
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद और वाराणसी के अलावा कानपुर का दौरा करेंगे। जहाँ वे कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। जिसमे विश्वनाथ कोरिडोर की आधार शिला पीएम मोदी ने रख दी है, वहीं अब पीएम मोदी कानपुर से लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन करेंगे।
शिलापट्ट पर नाम को लेकर सांसद-विधायक के बीच के मारपीट पर अखिलेश ने ली चुटकी:
इससे पहले अखिलेश यादव ने भी मेट्रो का उद्घाटन किया था, जिसके बाद पुनः उद्घाटन करने को लेकर उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधा था, वहीं शिलापट्ट पर नाम लिखने को लेकर किया गया तंज, बीते दिनों भाजपा सासंद और विधायक के बीच हुए विवाद पर था, जिसमें शिलापट्ट पर नाम न लिखने को लेकर संतकबीरनगर में सांसद ने विधायक को जूतों से पीट दिया था।