कैश का खत्म होना अंतर्राष्ट्रीय साजिश हो सकती है : अखिलेश यादव
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कैश किल्लत पर केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। पूर्व सीएम ने कैश किल्लत को लेकर कहा कि ये सरकार की नाकामी है जिसकी वजह से देश की जनता को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आगे कहा कि एटीएम में कैश न होना एक अंतर्राष्ट्रीय साजिश भी हो सकती है। केंद्र सरकार को इस समस्या से निपटने के लिए कड़े कदम उठाने की जरुरत है।
किल्लत ने देश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है
अखिलेश यादव ने कहा कि कैश की किल्लत अंतरराष्ट्रीय साजिश हो सकती है। देश ही नहीं प्रदेशवासी कैश की भारी किल्लत से जूझ रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि कैश की किल्लत ने देश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है। इस सब के लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार है।
Also Read : 21 साल बाद संजय दत्त के साथ ‘कलंक’ में नजर आएंगी ‘धकधक गर्ल’
एकतरफ सरकार कह रही है कि उसके पास पर्याप्त मात्रा में करेंसी मौजूद है फिर कैश की इतनी बड़ी समस्या कैसे पैदा हो गई। कैश की किल्लत ने व्यापार को पूरी तरह से ठप कर दिया है। अखिलेश यादव ने कहा कि यह भी देखना होगा कि कहीं केंद्र के इशारे पर जमाखोरी तो नहीं हो रही है? उन्होंने आगे कहा कि अगर यह सच है तो यह सवाल तो उठता है कि आखिर सरकार क्या कर रही है।
सबसे ज्यादा नुकसान गरीबों को होगा
अखिलेश ने कैश की किल्लत से व्यापारियों को होने वाली समस्या को उजागर करते हुए कहा कि अगर कैश नहीं होगा तो व्यापार पूरी तरह से ठप हो जाएगा साथ ही भारत की अर्थव्यवस्था भी पूरी तरह से ठप हो जाएगी। वहीं इससे सबसे ज्यादा नुकसान गरीबों को होगा। कैश की किल्लत आज देश की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है। अगर रुपयों की जमाखोरी हो रही है, तो उसकी भी जांच होनी चाहिए। ये सरकार की जिम्मेदारी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)