अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, कहा- सरकार ने लोगों को अनाथ करके छोड़ दिया
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है। अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार ने लोगों को अपने पांच साल के कार्यकाल में दिक्कत, किल्लत और जिल्लत के सिवा और कुछ नहीं दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता जब तक डबल इंजन वाली सरकार को उत्तर प्रदेश से बाहर नहीं कर देती तब तक चैन से नहीं बैठेगी। अखिलेश ने अजय मिश्रा टेनी को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री का प्रिय बुलडोजर है, लखीमपुर लेकर कब जाएंगे बताएं।
भाजपा सरकार ने लोगों को अनाथ करके छोड़ दिया:
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने लोगों को अनाथ करके छोड़ दिया। प्रदेश की जनता ने अब मन बना लिया है कि इस सरकार को हटाना है। उन्होंने कहा कि कोरोना से लोगों की जान गई है, इसका दर्द एक परिवार वाला ही समझ सकता है। वो नहीं समझ सकता जिसका परिवार ही न हो। पूर्व सीएम अखिलेश ने कहा कि यह सरकार सिर्फ झूठ बोलना जानती है। सरकार का कहना है कि ऑक्सीजन के कमी के वजह से किसी की जान नहीं गई, इससे बड़ा झूठ कुछ हो ही नहीं सकता।
पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों को भी मानदेय देने की घोषणा:
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सरकार आने पर पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों को भी मानदेय देने की घोषणा की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को सपा के घोषणा पत्र का इंतजार करना चाहिये जिसमें वह बेरोजगारों के लिए भत्ता और रोजगार के अवसर पैदा करने की बात करेंगे। साथ ही प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के साथ विधानसभा सीटों के बातचीत को लेकर कहा कि कौन कैसी सीट पायेगा, यह बात होने के बाद ही गठबंधन का ऐलान किया गया।
यह भी पढ़ें: भूटान ने पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा, कहा- बिना शर्त निभाई दोस्ती
यह भी पढ़ें: शनिवार को प्रियंका के साथ अमेठी जा रहे हैं राहुल गांधी, मोदी सरकार के नीतियों के विरोध में करेंगे पदयात्रा
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)