Akhilesh Yadav Plan For Election: कांग्रेस से गठबंधन, आसमान में उड़े अखिलेश
Akhilesh Yadav Plan For Election: अखिलेश यादव ने 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले चार सौ से अधिक सीटें जीतने का दावा किया था. उस समय उनके हवा-हवाई दावे से हर कोई हैरान था कि अकेले अखिलेश 400 से अधिक सीटें कैसे जीत पाएंगे. ऐसे में क्या भाजपा को मात्र पांच सीटें भी नहीं मिलेगी ? जबकि राज्य में 403 सीटें ही है. हालांकि, चुनावी नतीजे आते ही अखिलेश के सभी दावे खारिज हो गए और अखिलेश की पार्टी को मात्र 111 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा था. अब एक बार फिर अखिलेश के वही पुराने तेवर देखने को मिल रहे हैं. इस बार अखिलेश बाबू बड़ा दांव खेलने का विचार बनाया है और लोकसभा चुनाव में भारी जीत का दावा कर रहे हैं.
ऐसे देंगे भाजपा को लोकसभा चुनाव में मात
कांग्रेस के साथ सीट के बंटवारे को अंतिम रूप देने के बाद, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि ‘पीडीए’ (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को हराएगा. अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा, ‘सौहार्दपूर्ण गठबंधन की सबको बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं. बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का संविधान बचाने के लिए, लोहिया के संख्यानुपातिक हिस्सेदारी के सिद्धांत को अमल में लाने के लिए, समाजवादी मूल्यों को सक्रिय करके बराबरी लाने के लिए, 90 प्रतिशत पीडीए को उनका हक़ दिलवाने के लिए और देश की तरक्की के लिए… एक हो जाएं.’
”अस्सी हराओ, भाजपा हटाओ”
इसके आगे अखिलेश ने जीता का नारा देते हुए कहा है कि, ‘पीडीए हराएगा राजग, अस्सी हराओ भाजपा हटाओ’ कांग्रेस और सपा बुधवार को उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों के लिए मिलकर काम करेंगे. कांग्रेस 17 सीट पर चुनाव लड़ेगी, जबकि सपा और गठबंधन के अन्य सहयोगी दलों के उम्मीदवार राज्य की बाकी 63 सीट पर चुनाव लड़ेंगे.
कांग्रेस यूपी में किन सीटों पर चुनाव लड़ेगी?
कांग्रेस और समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में जिन सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, वे फाइनल हो गए हैं. साल 2024 में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, कांग्रेस उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से 17 पर और समाजवादी पार्टी 63 पर चुनाव लड़ेगी.
Also Read: Varanasi Dairy Plant: आज पीएम मोदी करेंगे अमूल बनास डेयरी प्लांट का उद्घाटन
कांग्रेस और सपा के बीच बात पक्की
बुधवार को दोनों पार्टियों ने ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’, यानी भारत गठबंधन, के तहत प्रदेश में सीटों का औपचारिक बंटवारा किया है. इसके माध्यम से कांग्रेस रायबरेली और अमेठी सहित 17 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारेगी. यह घोषणा एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने की थी.
यूपी की इन सीटों से कांग्रेस लड़ेगी चुनाव
रायबरेली
अमेठी
कानपुर नगर
फतेहपुर सीकरी
बांसगांव
सहारनपुर
प्रयागराज
महराजगंज
वाराणसी
अमरोहा
झांसी
बुलंदशहर
गाजियाबाद
मथुरा
सीतापुर
बाराबंकी
देवरिया