अखिलेश ने फिर ट्वीट कर योगी सरकार पर किया हमला
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर ट्वीट करके योगी सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने कहा कि योगी सरकार (government) ने शहीदों को मिलने वाले यश भारती सम्मान को भी छीन लिया है। साथ ही सपा सरकार में शहीद को समर्पित अस्पताल बनाने के प्रस्ताव को भी रोक देना बेहद दुख की बात है।
अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ..
कारगिल विजय दिवस’ पर शहीदों को हार्दिक नमन। कारगिल के जिन वीरों को ‘यश भारती’ से सम्मानित किया गया था, वर्तमान सरकार ने इस सम्मान पर रोक लगा कर उनका मान छीना है। हमने कारगिल के वीर योगिंदर सिंह के गाँव में अस्पताल बनाने की जो घोषणा की थी, उसे भी रोक दिया गया है। दुर्भाग्यपूर्ण।
Also Read : पुलिस ने 15 किलो सोने की तस्करी के आरोप में कांग्रेस नेता को दबोचा
आपको बता दें कि इससे पहले अखिलेश यादव समय-समय पर ट्वीट करके योगी सरकार और भाजपा हमला बोलते रहते हैं। इससे पहले अखिलेश ने शिक्षामित्रों की लगातार हो रही अनदेखी पर भी योगी सरकार पर निशाना साधा था।
‘कारगिल विजय दिवस’ पर शहीदों को हार्दिक नमन. कारगिल के जिन वीरों को ‘यश भारती’ से सम्मानित किया गया था, वर्तमान सरकार ने इस सम्मान पर रोक लगा कर उनका मान छीना है. हमने कारगिल के वीर योगिंदर सिंह के गाँव में अस्पताल बनाने की जो घोषणा की थी, उसे भी रोक दिया गया है. दुर्भाग्यपूर्ण. pic.twitter.com/QOSiqMR7bv
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 26, 2018
भाजपा ने आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया है
अखिलेश यादव ने कहा था कि हमने जिन शिक्षामित्रों को शिक्षक बनाकर रोजगार और शिक्षातंत्र को सशक्त किया था, उन्हें भाजपा ने आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया है। आंदोलन की बरसी पर शिक्षामित्रों ने अपने बालों के त्याग के साथ ही भाजपा पर से विश्वास भी त्यागा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)