सरकारी खजाने में पैसा बचे तो रावण को भी दे दो पेंशन : अखिलेश
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को भाजपा पर जमकर निशाना साधा। साढ़े चार साल में सरकार ने कितना काम किया है ये जनता जान चुकी है। अखिलेश यादव ने कहा कि लोकतंत्र में किसी ने इतना झूठ नहीं बोला होगा जितना बीजेपी ने बोला है।
अखिलेश यादव कई कालेजों में चुनाव जीतकर आये छात्र नेताओं से मुलाकात की। अखिलेश यादव ने कहा कि भारत का डंका दुनिया मे बज रहा है। योगी सरकार पर तंज सकते हुए कहा कि चलो कम से कम ठोको नीति से डंका पर तो आ गई है सरकार।
सरकारी खजाने से कुछ बचे तो रावण को दें पेंशन
अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि रामलीला में भगवान राम का अभिनय करने वाले को भी पेंशन मिलनी चाहिए। सरकारी खजाने से कुछ बचे तो रावण को भी पेंशन मिले। कहा कि राम लक्ष्मण, सीता के साथ ही रावण को भी पेंशन दिया जाना चाहिए। साधु संतो को बीस बीस हजार रुपए पेंशन दिया जाए। साथ ही रामायण मंच के कलाकारों को पेंशन किए जाने की बात कही।
Also Read : मेहुल चौकसी के देश की नागरिकता छोड़ने पर तेजस्वी का तंज ‘भक्तगणों ठोको ताली’
गरीब महिलाओं को दूंगा समाजवादी पेंशन
अखिलेश यादव ने कहा कि मैं गरीब महिलाओं को 2000 रुपये प्रतिमाह समाजवादी पेंशन दूंगा। साथ ही पिछड़ा समाज स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. वीके सिंह ने अपने समर्थकों के साथ सपा में विलय का ऐलान किया।
समाजवादी पार्टी भी महिला विधायक की शिकायत करेगी
भाजपा विधायक साधना सिंह ने बसपा सुप्रीमो को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी उस विषय पर अखिलेश यादव ने कहा कि बसपा अध्यक्ष को लेकर भाजपा की महिला विधायक की भाषा बेहद निंदनीय है। चुनाव नजदीक है भाजपा की भाषा और गिरेगी। समाजवादी पार्टी भी महिला विधायक की शिकायत करेगी।
जो लोग भारत की संस्कृति के बारे में दावा करते थे उनके दल के लोग क्या बोल रहे है । महिला विधायक की भाषा कैसी हो गई है । हम भी शिकायत भेजेंगे की देखो कैसी भाषा है भाजपा की । मायावती जी के लिए ऐसी भाषा वो लोग प्रयोग कर रहे है जो फ्रस्टेट हो गए है। अभी तो भाषा और ख़राब होगी ।
Also Read : गरीब करते रहे कंबल मिलने का इंतेजार, नेता लेते रहे नाच का मजा
इतना ही नहीं मॉब लिंचिंग मामले में अखिलेश ने कहा कि दुनिया में कही भी ऐसा नही होता कि भीड़ लोगों को मार दे। कही भी दुनिया मे ऐसा नही होता की भीड़ लोगों को मार दे ।
NRI वाराणसी आये हैं लेकिन कभी इन्वेस्ट नहीं करते हैं-
वाराणसी में आयोजित हो रहे प्रवासी सम्मेलन पर अखिलेश ने कहा कि वाराणसी में अभी बहुत सारे एनआरआई आये हैं। मैं उनका स्वागत करता हूं। उम्मीद करता हूं कि कुछ इन्वेस्टमेन्ट भी करके जाएंगे। इस बार कुम्भ में स्नान करने के बाद मन बदले और शायद कुछ निवेश करें।
महागठबंधन पर अखिलेश यादव
अखिलेश ने कहा कि नेतृत्व जनता खुद तय कर लेती है।आने वाले समय में महागठबंधन का नेता तय होगा।हमारे पास बहुत विकल्प हैं। भाजपा के पास तो 40 दल जुड़े हैं हम तो अभी तो हमने 20 से 22 ही जोड़े हैं। तो भाजपा को इतनी दिक्कत हो रही है। हमारे पास तो बहुत चेहरे है, लेकिन बीजेपी के पास कोई चेहरा हो तो बताए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)