अखिलेश यादव हुए एक्टिव, नगर निकाय चुनाव को लेकर की बैठक
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव एक बार फिर से एक्टिव हो गए हैं. यूपी में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर अखिलेश ने सपा की बैठक बुलाई. इस बैठक की अध्य्क्षता अखिलेश ने की. लगभग 2 घंटे तक चली बैठक में प्रदेश के 10 महत्वपूर्ण लोगों को बुलाया गया.
बैठक के दौरान मतदाता सूची में काटे गए नामों पर चर्चा हुई. अगले 2 दिनों में सभी जिम्मेदार मतदाता सूची में काटे गए नामों का विवरण पेश करेंगे. लिस्ट फाइनल करने के बाद समाजवादी पार्टी उसे भारत निर्वाचन आयोग को भेजेगी.
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) November 1, 2022
वहीं, बैठक होने के बाद सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि मतदाता सूची से जानबूझकर अधिकारियों ने नाम काटे थे. हम इसका सबूत पेश करेंगे. हम अगले 2 दिनों में सभी सबूतों को समाजवादी पार्टी कार्यालय में जमा करेंगे. अगर हमारे सबूतों में सच्चाई है तो भारत निर्वाचन आयोग चुनावों को रद्द करे और लोकसभा के साथ विधानसभा के दोबारा चुनाव कराए.
रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि नगर निकाय चुनाव को लेकर भी अखिलेश यादव ने पार्टी नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है. यूपी में जहां-जहां नगर निगम के चुनाव होने हैं वहां 3-3 विधायकों को पर्यवेक्षक बनाया गया है. सभी विधायक निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के नामों का चयन करेंगे. पर्यवेक्षक व विधायक मतदाता सूची का काम देखेंगे.
Also Read: यूपी: पूरा हुआ मदरसों का सर्वे, देखें गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के टॉप 10 जिले