शिवपाल के सेक्युलर मोर्चा पर नो कमेंट-अखिलेश
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शिवपाल के सेक्युलर मोर्चा पर फिलहाल चुप्पी साध ली है। अखिलेश ने इस विवाद के किनारा करते हुए साफ तौर पर कहा कि मैं समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के बारे में कुछ भी नहीं कहना चाहता।
आपको बता दें कि अखिलेश यादव सपा के पूर्व सांसद दर्शन सिंह यादव के निधन पर उनके घर शोक जताने पहुंचे थे। इस दौरान अखिलेश यादव समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के बारे में कुछ भी बोलने से बचते दिखे। आपको बता दें कि चाचा शिवपाल ने पहले ही लोकसभा की 80 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान पहले ही कर दिया है।
80 लोक सभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है
मालूम हो कि समाजवादी पार्टी के पूर्व कद्दावर नेता शिवपाल यादव ने बागपत में शुक्रवार को बड़ा बयान दिया है। शिवपाल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के अपमानित हुए और उपेक्षित लोगों को एकजुट करके चुनाव लड़ेंगे। शिवपाल यादव ने उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोक सभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
Also Read : यूपी की 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी शिवपाल की ‘सेक्यूलर मोर्चा’
शिवपाल यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की किस्मत बदलना ही सेक्युलर मोर्चा का उद्देश्य है। किसी भी दल के उपेक्षित जिन्हें अपने दल में सम्मान नहीं मिल रहा हैं चाहे सीनियर हो या जूनियर वो समाजवादी सेक्युलर मोर्चा में शामिल हो सकते हैं।
सेक्युलर मोर्चा में शामिल होने का निमंत्रण दिया था
आपको बता दें कि गुरुवार को शिवपाल यादव ने सभी दलों के बागी नेताओं को खुला निमंत्रण दिया है कि जिन्हें भी सम्मान नहीं मिल रहा और भटक रहे वो उनके साथ शामिल हो सकते हैं। शिवपाल यादव ने ऐसे सभी बागी नेताओं को अपने संगठन समाजवादी सेक्युलर मोर्चा में शामिल होने का निमंत्रण दिया था।
शिवपाल यादव ने कहा कि जिसे भी समाजवादी पार्टी में सम्मानित स्थान नहीं मिल रहा है वो मेरे साथ आ जाएं और समाजवादी सेक्युलर मोर्चा में शामिल हो सकता है। ये कयास लगाए जा रहे हैं सपा के मुखिया मुलायम सिंह यादव को भी अपने साथ शामिल कर सकते है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)