Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल (Shivpal) को करारा जवाब दिया है। अखिलेश ने कहा है कि समाजवादी पार्टी और इसका चुनाव चिन्ह साइकिल लगातार बढ़ते जाएंगे। रही बात इस तरह के बयानबाजियों की तो, उत्तर प्रदेश में जैसे -जैसे चुनाव नजदीक आएंगे इस तरह की तमाम चीजें देखने को मिलती रहेंगी।
एक समाचार चैनल को दिए बयान में अखिलेश ने कहा कि भाजपा पर मैं आरोप नहीं लगा सकता लेकिन आज और कल की बात अगर देखें तो शक तो जरुर होता है मैं भी नाराज हूं मैं कहां चला जाऊं… आपको बता दे कि शिवपाल यादव ने भतीजे अखिलेश के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
Also Read : अखिलेश से नाराज शिवपाल चाचा ने चला सियासी चाल…
शिवपाल ने समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का गठन किया है। इस मोर्चे में उन्होंने सभी दलों के बागी नेताओं को निमंत्रण दिय़ा है। शिवपाल ने कहा कि जिसे भी सपा में सम्मान नहीं मिल रहा है वो मेरे साथ शामिल हो सकता है। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता शिवपाल यादव ने सभी दलों के बागी नेताओं को खुला निमंत्रण दिया है कि जिन्हें भी सम्मान नहीं मिल रहा और भटक रहे वो उनके साथ शामिल हो सकते हैं।
अनौपचारिक तरीके से शिवपाल यादव से मुलाकात की थी
बीते कुछ दिनों से समाजवादी पार्टी में घमासान मचा हुआ है।पहले मुलायम ने एक कार्यक्रम के दौरान सम्मान न मिलने का दर्द बयां किया फिर उनके बाद पंखुड़ी पाठक का पार्टी छोड़ना और राज्यसभा सांसद अमर सिंह की बयानबाजी ने सपा को मुश्किलों में ला दिया है, तो इधर मंगलवार की रात सुहेलदेव पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने भी अनौपचारिक तरीके से शिवपाल यादव से मुलाकात की थी।
दलों के बागी नेताओं को अपने मोर्चे में शामिल करेंगे
ये हालात किसी बड़े धमाके का इशारा कर रहे हैं। शिवपाल पहले ही कह चुके हैं कि वो सभी छोटे-मोटे दलों के बागी नेताओं को अपने मोर्चे में शामिल करेंगे। शिवपाल ने कहा कि जितने लोग उपेक्षित है उन्हें एकत्र करके संगठन बनाएंगे।अखिलेश यादव के किसी का सम्मान न करने के कारण सपा कमजोर हो गई है। ‘