मायावती पर भाजपा विधायक की अभद्र टिप्पणी का अखिलेश ने दिया करारा जवाब
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मायावती पर भाजपा विधायक की तरफ से की गई अभद्र टिप्पणी पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि, ‘मुगलसराय से भाजपा की महिला विधायक ने जिस तरह के आपत्तिजनक अपशब्द सुश्री मायावती जी के लिए प्रयोग किए हैं वे घोर निंदनीय हैं। ये भाजपा के नैतिक दिवालियापन और हताशा का प्रतीक है। ये देश की महिलाओं का भी अपमान है।’
मुगलसराय से भाजपा की महिला विधायक ने जिस तरह के आपत्तिजनक अपशब्द सुश्री मायावती जी के लिए प्रयोग किए हैं वे घोर निंदनीय हैं. ये भाजपा के नैतिक दिवालियापन और हताशा का प्रतीक है. ये देश की महिलाओं का भी अपमान है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 19, 2019
बता दें कि साधना सिंह चंदौली जिले की मुगलसराय विधानसभा सीट से विधायक हैं। ‘मायावती के खिलाफ बयान से हम सहमत नहीं’
Also Read : हमने देश की सवा सौ करोड़ जनता से गठबंधन किया है
इस बीच साधना सिंह के विवादित बयान पर केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के चीफ रामदास आठवले ने भी बीजेपी नेता पर निशाना साधा है। आठवले ने कहा, ‘हमारी पार्टी बीजेपी के साथ है, लेकिन मायावती के खिलाफ दिए गए अशिष्ट बयान से हम सहमत नहीं हैं। वह (मायावती) दलित समुदाय की मजबूत महिला हैं और अच्छी प्रशासक भी। यदि हमारी पार्टी के किसी नेता ने इस तरह का बयान दिया होता तो हम जरूर ऐक्शन लेते।’
‘बीजेपी नेताओं ने मानसिक संतुलन खोया’
उधर, बीएसपी के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने साधना पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी के नता अपना मानसिक संतुलन खो दिए हैं। मिश्रा ने कहा, ‘उन्होंने (साधना सिंह) हमारी पार्टी अध्यक्ष के लिए जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया है, वे बीजेपी का स्तर दिखाते हैं। एसपी-बीएसपी के गठबंधन की घोषणा के बाद बीजेपी नेताओं ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है और उन्हें आगरा और बरेली के मेंटल हॉस्पिटलों में एडमिट कराना चाहिए।’