आखिर ऐसा क्या हुआ… कि अखिलेश ने CM से मांग लिया इस्तीफा
विधान परिषद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा समाजवादी शब्द पर टिप्पणी किए जाने पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उनसे इस्तीफा मांगा है। अखिलेश ने ट्वीट किया कि भारत के संविधान की उद्येशिका में समाजवादी शब्द संविधान की मूल भावना के रूप में दर्ज है।
समाजवाद की बखिया उधेडऩे में कोई कसर नहीं छोड़ी
यूपी के मुख्यमंत्री का समाजवाद को झूठा समाप्त और धोखा कहना संविधान की अवमानना का गंभीर मुद्दा है। इसके लिए उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए या एक सच्चे योगी की तरह पद त्याग देना चाहिए। दरअसल आज विधानपरिषद में सीएम योगी ने समाजवाद की बखिया उधेडऩे में कोई कसर नहीं छोड़ी।
Also Read : कड़ी सुरक्षा के बीच 6 साल बाद PAK लौटीं मलाला
संकेतों में सपा नेता अखिलेश का नाम लिए बगैर खुद शिकार करने में असमर्थ सर्कस के शेर तक कहा। इसके बाद योगी ने कहा कि समाजवाद एक धोखा है। समाजवाद मृगतृष्णा से ज्यादा कुछ नहीं है।
प्रदेश में गुंडाराज के रूप में देखने को मिला है
समाजवाद बहुरूपिया ब्रांड है। बोले-यह वही ब्रांड है जो जर्मनी में नाजीवाद और इटली में फासीवाद के रूप में दिखा और अब उसका वीभत्स रूप उत्तर प्रदेश में गुंडाराज के रूप में देखने को मिला है।
दैनिक जागरण
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)