वायुसेना के जांबाज पायलटों को सलाम : अखिलेश
14 फरवरी को पुलवामा में आतंकी हमले में 40 से अधिक सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे। इस घटना ने पूरे देश को हिला कर रखा दिया था। चारों तरफ इस घटना का बदला लिए जाने की आवाजे उठ रही थी। मंगलवार को भारतीय सेना ने तड़के पीओके में हमला कर उन शहीदों की शहादत का बदला ले लिया है।
देश में खुशी की लहर है। इसी के साथ ही बधाई का सिलसिला भी शुरु हो गया है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वायुसेना के साहस और पराक्रम को सलाम किया है।
Also Read : ‘अगर पहले ही #BJP ऐसा कदम उठा लेती तो न ही #URI होता और न ही जवान शहीद होते’
अखिलेश यादव ने भारतीय वायुसेना के जाबाज पायलटों को बधाई दी है। सपा सुप्रीमो ने कहा कि भारतीय वायुसेना ने अपनी जान जोखिम में डालकर दुश्मनों को मुहं तोड़ जवाब देने का काम किया है। दुश्मन छिपे हुए थे। आतंकवादियों के कैंप चल रहे थे।
सुनने में आया कुछ कैंपो पर हमला किया गया है और एक हजार किलो लगभग बम गिराए गए हैं। हमें देश की एयरफोर्स पर पूरा भरोसा है कि सेना ने जहां कही भी स्ट्राइक किया होगा दुश्मनों के कैंप खत्म हो गए होंगे और कई आतंकी ढे़र हो गए होंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)