बधाई देकर बुरे फंसे अखिलेश यादव, जमकर उड़ा मजाक
सपा के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोशल मीडिया में बेहद सक्रिय रहते है। इसी के चलते वो ट्वीट करते रहते है। एक ट्वीट उनके लिए मुसिबत का सबब बन गया। इस ट्वीट से सोशल मीडिया में उनका जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 10 विकेट लेकर धमाल मचाने वाले तेज गेंदबाज उमेश यादव की हर जगह तारीफ हो रही है। लेकिन सपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश(Akhilesh) यादव उमेश यादव को बधाई देकर बुरे फंस गए।
हैदराबाद टेस्ट जीत कर वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ सिरीज़ में क्लीन स्वीप करने पर टीम इंडिया को बधाई। तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव की दमदार तेज़ गेंदबाज़ी ने समां बाँध दिया।मैच में 10 विकेट लेने पर उमेश यादव को शुभकामनाएँ !
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 14, 2018
दरअसल, वेस्टइंडीज को हराकर टीम इंडिया ने 2-0 से टेस्ट सीरीज जीती और हैदराबाद टेस्ट में उमेश यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाया था। इसके बाद अखिलेश यादव ने उमेश की इस उपलब्धि पर उन्हें ट्वीट कर बधाई दी।
दरअसल, अखिलेश यादव ने हैदाराबाद टेस्ट की जीत के बाद ट्वीट किया- ‘हैदराबाद टेस्ट जीत कर वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में क्लीन स्वीप करने पर टीम इंडिया को बधाई। तेज गेंदबाज उमेश यादव की दमदार तेज गेंदबाजी ने समां बांध दिया।
मैच में 10 विकेट लेने पर उमेश यादव को शुभकामनाएं।’इस ट्वीट में अखिलेश यादव ने उमेश यादव का नाम दो बार लिया जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे। लोगों ने उन्हें कहा कि- पृथ्वी शॉ ‘मैन ऑफ द सीरीज’ तो पृथ्वी शॉ थे इसलिए उन्हें भी बधाई देनी चाहिए थी। कई लोगों ने अखिलेश यादव के ट्वीट को लेकर कमेन्ट करना शुरू कर दिया और इसे जातिवाद से प्रेरित बता दिया।
कुछ यूजर्स ने कहा कि कम से कम खेलों में तो आप जातिवाद को ना लाएं। अपनी राजनीति की रोटियां सेंकने के लिए खेलों और खिलाड़ियों को शामिल ना करें। यूजर्स ने अखिलेश यादव पर सवाल उठाते हुए उनसे पूछा कि इससे पहले आपने कितने मैचों की बधाई दी है। या देश के कितने खिलाड़ियों को आप बधाई दे चुके हैं। साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)