ट्वीट में झलका अखिलेश का दर्द
“देख तेरे संसार की हालत…कितना बदल गया इंसान…आया समय बड़ा बेढंगा…कहीं पे झगड़ा, कहीं पे दंगा’। छह दशक पहले का ये गीत आज के ही हालातों पर लिखा लगता है। आज हर किसी को सोचना होगा, क्या इंसानियत को मारकर हम किसी तरक्की को तरक्की कह सकते हैं।’
अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना
अब आप सोच रहे होंगे कि ये किस तरह के शब्द हैं, तो हम आपको बताते हैं कि समाजावादी पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक गीत के सहारे भाजपा पर निशाना साधा है।
Also Read : अखिलेश के होटल निर्माण पर हाइकोर्ट ने लगाई रोक
बता दें कि शनिवार को विक्रमादित्य मार्ग पर चल रहे होटल के काम पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी, इस बात से नाराज अखिलेश ने ट्वीट किया है।
हेरिटेज होटल के निर्माण पर हाईकोर्ट ने लगायी रोक
मालूम हो कि अखिलेश यादव ने लखनऊ के हजरतगंज में 1-ए विक्रमादित्य मार्ग पर हेरिटेज होटल का निर्माण करा रहे थे। अखिलेश, अपनी पत्नी डिंपल यादव के साथ भागीदारी करके ये बिजनेस करेंगे।
“देख तेरे संसार की हालत…कितना बदल गया इंसान…आया समय बड़ा बेढंगा…कहीं पे झगड़ा, कहीं पे दंगा”. छह दशक पहले का ये गीत आज के ही हालातों पर लिखा लगता है. आज हर किसी को सोचना होगा, क्या इंसानियत को मारकर हम किसी तरक़्क़ी को तरक़्क़ी कह सकते हैं. https://t.co/T4yFklwvSa
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 19, 2018
Also Read : अटलजी की अस्थियां विसर्जित करने के लिए परिजन पहुंचे हरिद्वार
1-ए विक्रमादित्य मार्ग की खाली पड़ी जमीन अखिलेश ने साल 2005 में पत्नी डिंपल के साथ मिलकर खरीदी थी। अखिलेश लखनऊ में होटल का निर्माण करवा रहे है थे, जिस पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)