अखिलेश यादव का हमला – बीजेपी चाहती है कि समाज बंट जाए
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि आज सर्वोच्च पद पर बैठे लोग नहीं चाहते है कि रोजगार पर बहस न हो। बीजेपी चाहती है कि CAA पर बहस हो जिससे कोई मुख्य मुद्दों पर न बात हो।
अखिलेश यादव ने पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी चाहती है कि समाज बंट जाए। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन के दौरान जिसकी भी जान गई है, उन सब की जान पुलिस की गोली से गई है। सरकार पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी बदल सकती है।
यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि आज हम एक्सपोर्ट में पीछे जा रहे है। आज सरकार बताए की बैंक क्यों डूब रही है। क्यों उद्योगपति डरे हुए है। अर्थव्यवस्था और बैंकिंग सिस्टम आईसीयू में पहुंच गया है।
आगे अखिलेश यादव ने नोएडा एसएसपी के कथित वायरल वीडियो को लेकर सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी वाले लोग आरोप प्रत्यारोप में लगे है। इस सरकार के अधिकारी ही आरोप लगाने में परेशान है।
अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर NPR का विरोध करने व साइकिल रैली के द्वारा रोजगार मांगने की बात कही।
यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव बोले, नहीं भरूंगा NPR फॉर्म
यह भी पढ़ें: नागरिकता कानून: लखनऊ में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गिरफ्तार, सपा नेताओं को किया नजरबंद