अखिलेश पहुंचे मुलायम के घर… दिया ‘न्यौता’
अखिलेश यादव कल अपने पिता मुलायम सिंह यादव न्यौता देने उनके विक्रमादित्य मार्ग आवास जा पहुंचे। हलांकि अगल बगल आवास होने के बावजूद पिछले तीन माह से उनकी आपस में मुलाकात तक नहीं हुई। मुलायम इस बात से नाराज थे और उन्होंने खुलकर इसे जाहिर भी किया था।
also read : यहां देवी को लगता हैं नमकीन का भोग…
अखिलेश के बहुत सारे फैसलों से असहमत हैं…
सूत्रों का कहना है कि अखिलेश यादव ने 5 अक्टूबर को आगरा होने वाले सपा के राष्ट्रीय सम्मेलन में आने का न्योता दिया है। समाजवादी पार्टी के सूत्रों का कहना है कि बीते सोमवार को जब मुलायम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी तो अखिलेश यादव को आशीर्वाद तो दिया था, साथ ही नाराजगी भी जाहिर की थी कि वह अखिलेश के बहुत सारे फैसलों से असहमत हैं।
Also read : सरकार को पहले से ही थी बीएचयू में गड़बड़ी की आशंका : योगी
मुलायम लगातार जता रहे थे नाराजगी शिकवे दूर किए
उन्होंने अखिलेश को धोखेबाज भी बताया था। समाजवादी पार्टी 5 अक्टूबर को आगरा में अपना राष्ट्रीय सम्मेलन कर रही है। सम्मेलन में बुलाने के बहाने वह सुबह करीब 11 बजे मुलायम से मिलने पहुंचे। करीब डेढ़ घंटे तक पिता-पुत्र के बीच बातचीत हुई। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे से अपने गिले-तीन महीने बाद हुई पिता-पुत्र की मुलाकात, मुलायम लगातार जता रहे थे नाराजगी शिकवे दूर किए।
also read : ‘सीएम योगी अयोध्या’ में मनायेंगे दिवाली
पिता की नाराजगी को दूर करने की कोशिश की
अखिलेश यादव ने पिता के सामने अपनी पूरी बात रखी कि पार्टी में जो कुछ भी चल रहा है, उनके अनुसार ही है। उन्होंने पिता की नाराजगी को दूर करने की कोशिश की, जिसके बाद मुलायम सम्मेलन में जाने को तैयार भी हो गए हैं।सपा एमएलसी सुनील यादव साजन ने बताया कि समाजवादी पार्टी नेताजी (मुलायम) के बताए रास्तों पर ही चल रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी उनसे मिलकर आशीर्वाद मांगा और कहा कि वह 5 अक्टूबर को आगरा आएं और सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर आशीर्वाद दें। उन्होंने बताया कि नेताजी आने को तैयार हैं।
Also read : हमसे अच्छा खेली आस्ट्रेलिया : कोहली
मुलायम सिंह की ओर से इस बारे में कोई जानकारी देने से इनकार …
हालांकि, मुलायम सिंह की ओर से इस बारे में कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया गया। अखिलेश यादव ने भी इस बारे में कोई सीधी टिप्पणी नहीं की।राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए अखिलेश यादव 4 अक्टूबर को ही आगरा पहुंच जाएंगे। दिन में सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी। 5 को सम्मेलन तारघर का मैदान, सदर बाजार, आगरा कैंट में होगा। नए संविधान के तहत इस बार राष्ट्रीय अध्यक्ष भी पांच साल के लिए चुने जाएंगे। सूत्रों का कहना है कि अखिलेश यादव के नाम पर सहमति बन गई है। बैठक में इस पर मुहर लग जाएगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)