विघटनकारी ताकतों से है समाज परेशान : अखिलेश
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि आज समाज को विघटनकारी ताकतों से परेशानी है। सत्ता में एकाधिकारी प्रवृत्ति संविधान के मूल आदर्शो पर आघात करने वाली है।
अखिलेश ने छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की 85वीं जयंती पर शनिवार को लोहिया पार्क स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और कहा, “आज समाज गैर बराबरी और राजनीति में नैतिक मूल्यों के ह्रास की चुनौतियों से जूझ रहा हैं। व्यक्ति की गरिमा खतरे में है।
Also read : नीतीश, लालू और तेजस्वी यादव ने वेंकैया को दी बधाई
समाज को विघटनकारी ताकतों से संकट
समाज को विघटनकारी ताकतों से संकट है। सत्ता में एकाधिकारी प्रवृत्ति संविधान के मूल आदर्शो पर आघात करने वाली है। इन सब समस्याओं और चुनौतियों का समाधान समाजवादी विचाराधारा को अपनाकर ही हो सकता है।”
सपा अध्यक्ष अखिलेश ने कहा, “जनेश्वर मिश्र का समाजवाद को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सराहनीय योगदान रहा है। उन्होने कहा कि “आज समाज गैर बराबरी और राजनीति में नैतिक मूल्यों के ह्रास की चुनौतियों से जूझ रहा हैं। व्यक्ति की गरिमा खतरे में है।
Also read : सबसे कम उम्र की पहली महिला पायलट बनकर रचा इतिहास
सांप्रदायिकता और पूंजीवादी ताकतों के खिलाफ हमेशा संघर्षशील
केंद्र में कई सरकारों में मंत्री रहने के बावजूद निजी संपत्ति और भ्रष्टाचार से दूर रहकर उन्होंने बेदाग जिंदगी जी। सांप्रदायिकता और पूंजीवादी ताकतों के खिलाफ वे हमेशा संघर्षशील रहे।”
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष किरणमय नंदा, वरिष्ठ नेता उदय प्रताप सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री बिहार देवेंद्र यादव, नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी और अहमद हसन, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम, जनेश्वर मिश्र के भाई तारकेश्वर मिश्र, सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी सहित अन्य ने छोटे लोहिया को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)