पीलीभीत में गरजे अखिलेश, साधा बीजेपी पर निशाना

पीलीभीत: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के एलान के बाद आज पहली बार अखिलेश यादव ने पीलीभीत में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार भगवत सरन गंगवार के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीलीभीत की जनता ने यहाँ से BJP को विदा करने का मन बना लिया है. पीलीभीत का नाम सुनते ही भाजपाइयों के चेहरे लाल हो जाते है.

बिना नाम लिए वरुण गाँधी का किया जिक्र…

जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने बिना नाम लिए वरुण गाँधी का जिक्र किया और इशारों में बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि- जो किसानों का पक्ष ले उसे बाहर और जो किसानों पर थार चढ़ा दे उसे सम्मान.

पीएम के साथ नहीं दिखे थे वरुण…

बता दें कि पिछले दिनों पीलीभीत में प्रधानमंत्री की रैली हुई थी लेकिन उसमें वरुण गाँधी नजर नहीं आए थे. जिसको लेकर काफी चर्चा हुई थी. वहीँ, आज अखिलेश ने इस पर भी निशाना साधा और कहा कि जो किसान आंदोलन को दबा रहे थे, उन्हें सम्मान दिया जा रहा है और जो किसान आंदोलन की बात कर रहे थे, उन्हें तो अब मंच पर भी जगह नहीं मिलती.

बीजेपी ने काटा है वरुण का टिकट…

गौरतलब है कि इस सीट से इस बार बीजेपी ने वरुण गाँधी का टिकट काट दिया है उनके कगह पर जितिन प्रसाद को मौका दिया है. जितिन प्रसाद वर्तमान में योगी सरकार में PWD मंत्री हैं. उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी के नेता भगवत सरन गंगवार से है.

19 अप्रैल को है मतदान…

18 लाख से अधिक मतदाताओं वाली पीलीभीत सीट पर 19 अप्रैल को मतदान है. लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान होना है. जिसको लेकर प्रदेश में सरगर्मियां तेज हो गयी हैं. यहाँ पर पीएम, सीएम पहले ही रैली कर चुके हैं.

राजनीति में नारों से होते वारे- न्यारे

अखिलेश ने जितिन पर साधा निशाना..

जनसभा में जितिन प्रसाद पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि पीलीभीत को मुंबई बनाने की बात करने वाले मुंबई न बनायें बल्कि जो काम वहां होता है वो थोड़ा यहाँ ला दें. अखिलेश ने जितिन प्रसाद को लेकर कहा कि ये कई राजनीतिक दल में रहकर अब यहां आए हैं.