महाकुंभ को लेकर अखिलेश ने योगी सरकार पर उठाए सवाल…

0

Mahakumbh 2025: प्रदेश में आस्था के महापर्व महाकुंभ में अब महज 20 दिन से कम का समय बचा हुआ है. ऐसे में अब समाजवादी पार्टी और भाजपा के बीच महाकुंभ को लेकर बहस तेज हो गई है. अखिलेश यादव पिछले कई दिनों से महाकुंभ की तैयारियों को लेकर योगी सरकार पर हमलावर हैं. अखिलेश योगी सरकार के पांटून पुल के निर्माण से लेकर बिजली और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं. गौरतलब है कि इससे पहले अखिलेश ने कभी महाकुंभ को लेकर इतने हमले नहीं किए थे.

महाकुंभ पर अखिलेश ने तेज किए हमले…

बता दें कि जैसे- जैसे महाकुंभ का समय नजदीक आने लगा है वैसे- वैसे अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमले तेज कर दिए है. इन हमले के पीछे अखिलेश की बड़ी रणनीति मानी जा रही है. बता दें कि इस बार के महाकुंभ के आयोजन को लेकर योगी सरकार अपनी पीठ थपथपाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. इस बार के महाकुंभ को एतिहासिक बनाने का दावा किया जा रहा है. ऐसे में अखिलेश कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं.

महाकुंभ को लेकर हमलावर हैं अखिलेश…

बता दें कि अखिलेश यादव यूपी में हुए उपचुनाव में मिली करारी हार के बाद 2027 के विधानसभा चुनाव की तयारी में जुट गए हैं. वह योगी सरकार को घेरते हुए अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. पिछले तीन दिनों से उन्होंने जिस तरह से महाकुंभ को लेकर योगी सरकार पर ताबड़तोड़ हमले किए हैं उससे साफ है कि वो सीएम योगी को घेरने को कोई मौका छोड़ने के मूड में नहीं हैं.

ALSO READ : Christmas 2024: Atal Bihari ने Christmas को बताया सभी धर्मों का त्यौहार…

अखिलेश यादव ने मंगलवार को महाकुंभ की तैयारियों को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधते हुए उसे भाजपा सरकार का कुप्रबंधन मॉडल बताया. कहा कि एसएसपी साहब को महाकुंभ की व्यवस्था देखनी है और हालत ये है कि उन्हीं का दफ़्तर तैयार नहीं हो पाया है. इसके अगले दिन भी उन्होंने एक के बाद एक तीन पोस्ट कर महाकुंभ को लेकर हमले किए और पुलिस व्यवस्था के साथ बिजली की तैयारियों पर सवाल उठाए.

ALSO READ : वाराणसी: गिरफ्त में आया मासूम का हत्यारा, भागते समय पुलिस ने गोली मारकर किया जख्मी…

केशव ने किया अखिलेश पर पलटवार….

वहीं अब अखिलेश के आरोप पर केशव प्रसाद ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जनवरी 2013 में प्रयागराज में कुंभ मेले का आयोजन हुआ था. इतनी दुर्दशा कुंभ के इतिहास में कभी नहीं हुई थी. इस मेले के आयोजन की व्यवस्था उन्होंने अपने चाचा आजम खान को सौंपी थी, जिसमें तीर्थयात्रियों को दुर्घटना तक का शिकार होना पड़ा था. कई यात्रियों की मौत हो गई थी. आपको कुंभ मेले पर बोलने का अधिकार नहीं है. 2025 का कुंभ हमारे लिए बहुत बड़ा आयोजन है. सरकार सारी व्यवस्थाएं कर रही है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More