बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश यादव के घर पहुंचे अखिलेश ने की यह मांग…
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को एटा में यूपी बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश यादव के पैत्रिक गाँव चाँदपुर पहुंचे और शोक संवेदना प्रकट की। बता दें कि आगरा में दरवेश यादव की कल गोलियाँ मारकर हत्या कर दी गयी थी।
एटा में मृतक दरवेश के पैतृक आवास पहुंचे अखिलेश:
दरअसल, बुधवार दोपहर करीब तीन बजे उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश सिंह यादव और अधिवक्ता मनीष शर्मा का किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक दूसरे पर गोली चला दी।
घायल दरवेश को तुरंत दिल्ली गेट स्थित पुष्पांजलि हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां यूपी बार काउंसिल की पहली महिला अध्यक्ष दरवेश यादव ने दम तोड़ दिया।
Read Also : RSS नेता इन्द्रेश कुमार ने मुस्लिमों से कहा, दे दो तलाक…
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी आज एटा में दरवेश सिंह के घर पहुंचे। उन्होंने परिवार के लोगों को सांत्वना देने के साथ ही सरकार से 50 लाख रुपया मुआवजे देने की मांग की। वहीं इस दौरान उन्होंने इस हत्या की निंदा करने के साथ उत्तर प्रदेश की खराब कानून-व्यवस्था को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है। दरवेश की हत्या के मामले में भी अखिलेश यादव ने पुलिस की मिली भगत की आशंका जताई।