कांग्रेस से गठबंधन को लेकर अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान
उत्तर प्रदेश में गठबंधन को लेकर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। अखिलेश यादव ने कांग्रेस पार्टी से नाराजगी जाहिर करते हुए गठबंधन में कांग्रेस को शामिल न करने की बात कही है। मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार यूपी गठबंधन में कांग्रेस को शामिल न करने का इशारा दिया है।
अखिलेश ने कहा कि एमपी में हमारे विधायक को साथ ना लेकर हमारा रास्ता साफ कर दिया है।
उनकी इस नाराजगी के साथ कयास लगाए जाने लगे है किस तो क्या कांग्रेस को यूपी गठबंधन से बाहर रखा जाएगा? मध्यप्रदेश में सपा ने का्ंग्रेस को समर्थन दिया था। एमपी में सपा के विधायक को ही मंत्री न बनाए जाने की बात अखिलेश यादव को अखर गई है। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में हमारे विधायक को मंत्री नहीं बनाया । कांग्रेस ने यूपी में रास्ता साफ कर दिया है।
Also Read : AAP का नारा ‘भाजपा को हटाना है भगवान को बचाना है’ : संजय सिंह
बता दें अखिलेश यादव बुधवार को राजधानी लखनऊ के कैसरबाग में नगर कार्यालय के दौरान पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा।
अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव नजदीक आते आते भाजपा कई नुस्खे देना शुरु कर देगी। तो वहीं भगवान हनुमान की जाति पर घमासान मामले में कहा कि भाजपा के पास और कोई काम नही है इसलिए जाति बताने काम कर रही है। जाति बताने वाली सरकार काम नही करती है। सरकार भाजपा कार्यकर्ताओं की तरह काम कर रही है। काम पर बात करना नहीं चाहती है।
जनवरी में केसीआर से करेंगे मुलाकात
वहीं तेलंगाना मुख्यमंत्री केसीआर से मुलाकात के मामले में अखिलेश ने कहा कि केसीआर से 6 जनवरी को मुलाकात करेंगे। मैं खुद तेलंगाना जाऊंगा। कहा कि चुनाव नजदीक आते ही लोग एनडीए से अलग हो जाएंगे। यूपी में गठबंधन तैयार होगा। एमपी में हमारा विधायक सरकार में नही रखा गया। तो कांग्रेस ने रास्ता साफ कर दिया है। भाजपा ने पिछड़ा बताकर रास्ता साफ कर दिया। न्यायपालिका में आरक्षण का स्वागत है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)