योगी सरकार के बजट पर बोले अखिलेश सरकार चला रहे हैं ‘सन्यासी’
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को योगी सरकार के पेश किए गए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार चलाने वाले सन्यासी है योगी जी।
अखिलेश यादव ने कहा कि ये योगी सरकार का तीसरा बजट था। योगी सरकार ने कानून व्यवस्था के लिए कोई योजना नहीं थी और न ही शिक्षा और व्यवस्था के लिए कुछ किया। वहीं पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के लिए पर्याप्त पैसा नही दिया गया है।
अखिलेश ने कहा ये बजट किसानों और बेरोजगारों को धोखा देने वाला बजट है। उन्होंने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा बजट में मैंने देखा है कि लोग ज़्यादा शराब पियें। अगर ज़्यादा शराब पियेंगे तो गौ सेवा होगी। अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का तीसरा बजट था। सरकार के पास दो ही बजट बाकी हैं।
Also Read : ट्टिटर पर आते ही जमकर ट्रोल हुई सुप्रीमो मायावती
सरकार चलाने वाले सन्यासी योगी हैं। उन्होंने राजकोष और धर्म कोष के लिए कुछ नहीं किया। जिसकी समझ वैसे उसका बजट, जो कुछ बजट में था वह भी खो दिया। बेरोजगारी कैसे खत्म हो उसके लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं। दोनों बजट को देखने के बाद सरकार ने किसान को संकट में डाल दिया। बेरोजगारी को खत्म करने के लिए कोई बजट नहीं।
बाहर से चीनी मंगा रही है योगी सरकार
सोलर एनर्जी के लिए भी कोई बजट नहीं है। मलिन बस्तियों के लिए केवल 426 करोड दिए गए हैं। किसानों का गन्ना सूख रहा है। उद्योगपतियों से मिलकर सरकार चीनी बाहर से मंगा रही। किसान के बोरी से जो 5 किलो खाद कम की गई थी उसकी कोई भरपाई नहीं हुई।अखिलेश ने कहा कि गांव को 42000 मिलने से क्या गाय की सेवा होगी। शिक्षा स्वास्थ्य के लिए सरकार ने कुछ नहीं किया। जाति पूछने के बाद अस्पतालों में इलाज हो रहा है।
न शिक्षा और न कानून व्यवस्था पर दिया ध्यान
सैफई मेडिकल कॉलेज को भले ही पैसा ना दिया जाता ना कोई नया मेडिकल कॉलेज बनाने का इंतजाम किया। पुराने मेडिकल कॉलेज को बनाने के लिए भी कोई इंतजाम नहीं। कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सरकार के पास कोई व्यवस्था नहीं है ना कोई गाड़ी का इंतजाम किया गया ना ही कोई सहूलियात दी गई। पुलिस भवन के लिए भी सरकार कुछ नहीं कर रही है। समाजवादी सरकार होती तो कई इनोवा गाड़ी आ जाती। एक्सप्रेस-वे के लिए जो पैसा दिए गए हैं। उसे ना घास साफ होगी ना मेढ टूटेगी।
2 साल बीतने के बाद भी घास और मेढ़ नहीं हटा सकी।सपा सुप्रीमो ने कहा कि सरकार यह बजट तो चुनाव वाला बजट भी नहीं निकला। कैंसर इंस्टीट्यूट के लिए दो वर्ष बाद पैसा दिया गया। कैंसर इंस्टीट्यूट के लिए पर्याप्त बजट नहीं है। सरकार पेड़ लगाने की बात कर रही है। लेकिन जमीन नहीं है। सपा सरकार में जो मेट्रो बन रही थी। उसी को आगे बढ़ाया जा रहा है।
हमें इस बात का इंतजार है कि गोरखपुर में कब मेट्रो बनेगी। मेक इन इंडिया के लिए कोई बजट नहीं दिया गया। सुरक्षा, शिक्षा लिए बजट नहीं दिया गया। अल्पसंख्यको सामाजिक न्याय के लिए भी कुछ नहीं है। सरकार ने धोखा देने वाला बजट पेश किया। इस बजट को मैं बहुत ही कम नंबर दूंगा। गंगा एक्सप्रेसवे के लिए भी नही दिया। जितना चुनाव नजदीक आएगा सीबीआई ईडी विपक्ष के नेताओ के करीब आएगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)