अखिलेश ने योगी पर कसा तंज, कहा- मौलवी बनना अच्छा…बस ख़राब योगी…

लखनऊ: यूपी विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. योगी ने सपा को दोहरे चरित्र वाला बताया और कहा कि पार्टी उर्दू को अन्य भाषा में ज्यादा जोर दे रही है. वहीँ , अब इस पर अखिलेश का बयान सामने आया है.अखिलेश यादव ने कहा कि मौलवी बनना भी अच्छा है और योगी बनना भी अच्छा है. बस खराब योगी बनना अच्छा नहीं है.

बजट को लेकर अखिलेश की प्रतिक्रिया…

बता दें कि, अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार के द्वारा लाए जा रहे बजट पर निशाना साधा और कहा कि सरकार ने तो सारा बजट कुंभ में लगा दिया है. अखिलेश ने कहा कि यह बजट में लोगों को क्या ही देंगे. ये लोग प्रदेश के किसानों को क्या देंगे, क्या उम्मीद करें एक योगी से जो दिन सारा झूठ बोलते है. वो क्या बजट देंगे.

‘हमने लैपटॉप बांटे’…

सपा प्रमुख ने कहा, “‘मौलाना’ और ‘योगी’ दोनों बनना अच्छी बात है, लेकिन बुरा योगी बनना अच्छा नहीं है. अगर हम शिक्षा की बात करें तो समाजवादी पार्टी ने अपने कार्यकाल के दौरान लैपटॉप बांटे थे. मैं शर्त लगा सकता हूं कि जिस वार्ड में सीएम रहते हैं वहां आपको 100-200 लैपटॉप मिल जाएंगे. हम शिक्षा कभी नहीं रोकते, हम वो लोग हैं जो लैपटॉप बांटते हैं.” उन्होंने कहा, “पूरे प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों की क्या स्थिति है? लाखों छात्र अब प्राथमिक विद्यालयों में दाखिला नहीं ले रहे हैं, सरकार को पहले संख्या बतानी चाहिए.

ALSO READ : Champion Trophy 2025 का आगाज आज से, PAK और NZ के बीच भिड़ंत

भारत का नाम कर दें भाजपा…

इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने गाजीपुर के एक स्कूल का नाम बदलने को लेकर भी हमला बोला और कहा कि- एक स्कूल से 1965 के युद्ध के नायक वीर अब्दुल हमीद का नाम हटाया जाना बेहद निंदनीय और अशोभनीय है. उन्होंने कहा कि, अब भारत का नाम बदलकर ‘भाजपा’ करना ही बाकी रह गया है.

ALSO READ : दिल्ली का अगला सीएम कौन, विधायक दल की बैठक में फैसला आज…

कांग्रेस के साथ गठबंधन पर दिया जवाब..

2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में Congress के साथ गठबंधन पर बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि- कांग्रेस से मेरी कोई खटपट नहीं है. आप पत्रकार हो इस पार्टी से मिलते हो और उस पार्टी से मिलते ही सच्चा बताओ कि हमरी पार्टी ने कांग्रेस की मदद की कि नहीं. हम समाजवादी लोग हैं, हम इंडिया गठबंधन को मजबूत करेंगे.आने वाले चुनाव में भी इंडिया गठबंधन रहेगा और कांग्रेस को साथ लेकर चुनाव लड़ेंगे.