BSP में आकाश की धमाकेदार एंट्री, मायावती ने बनाया नेशनल कोऑर्डिनेटर …
यूपी: बहुजन समाजवादी पार्टी की मुखिया ने एक बार फिर से आकाश आनंद का पद बढ़ा दिया है. उन्होंने एक बार फिर आकाश को पार्टी का नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया है. इस जिम्मेदारी के बाद आकाश अब पूरे देश में पार्टी का काम देखेंगे. आज पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में मायावती ने इसका फैसला किया और आकाश को फिर से पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी दी. यह दूसरी बार है जब मायावती ने आकाश को यह जिम्मेदारी दी है.
राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में शामिल हुए आकाश
बता दें कि, लोकसभा चुनाव के बीच मायावती ने बड़ी कार्यवाही करते हुए आकाश आनंद को हटा दिया था और आज पार्टी कार्यालय में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी कि बैठक में आकाश शामिल हुए. इस दौरान आकाश ने मायावती के पैर छुए तो मायावती ने सिर पर हाथ रखा और उसके बाद पीठ थपथपाकर आशीर्वाद दिया. वहीँ, इस दौरान मायावती को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र ने प्रदेश में हार कि रिपोर्ट मायावती को दी. इस बैठक में करीब 200 पदाधिकारी राज्य और राष्ट्रीय स्तर के मौजूद रहे.
मई में मायावती ने छीना था आकाश से पद..
बता दें कि, लोकसभा चुनाव के दौरान मायावती के एक फैसले ने सभी को चौंका दिया था. उन्होंने आकाश आनंद को अपरिपक्व बताकर उन्हें पद से हटा दिया था. इतना ही नहीं आकाश लोकसभा चुनाव के दौरान रैलियों में काफी आक्रामक नजर आ रहे थे जिसके बाद मायावती ने उन्हें तत्काल प्रभाव से पार्टी के हटा दिया था. वहीँ, दूसरी तरह आकाश ने एक चुनावी रैली में आप्पतिजनक भाषण का प्रयोग किया था जिसके बाद उनपर अचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था.
यूपी में बसपा का नहीं खुला खाता…
गौरतलब है की इस बार के लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी का खाता नहीं खुला है. इस बार उत्तर प्रदेश में मायावती ने अकेले चुनाव लड़ने के फैसला किया था. वहीँ, 2019 लोकसभा चुनाव में बसपा और सपा का गठबंधन था तब बसपा को 10 सीटें मिली थी लेकिन इस बार खाता नहीं खुला है. वहीँ इस पर कुछ राजनितिक विश्लेषणों का कहना है की आकाश को पद से हटाने के बाद बसपा को काफी नुक्सान हुआ है.
एक और परीक्षा हुई रद्द, इस बार NEET- PG स्थगित….
राज्य के सभी सीटों पर उपचुनाव लड़ेगी बसपा…
बता दें की बसपा ने आकाश को पुरानी जिम्मेदारी देकर पार्टी में नई जान फूंक दी है. प्रदेश में आगामी कुछ दिनों में 10 सीटों पर उपचुनाव होने है. अभी तक प्रदेश में बसपा उपचुनाव नहीं लड़ती थी लेकिन इस बार उपचुनाव ;लड़ने का मना बना लिया है इससे अब सभी विधानसभाओं में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. मायावती ने कहा की इस बार पार्टी उपचुनाव लड़ेगी और पार्टी उम्मीदवार के लिए ाक्षा प्रचार करते नजर आएंगे.