चीन के निशाने पर डोभाल, कहा डोकलाम के पीछे उनका दिमाग
डोकलाम विवाद को लेकर चीन हर रोज गीदड़ धमकी दिखा रहा है। चीन के मीडिया कभी सरकार पर तो कभी सेना पर आरोप लगाकर हिंदुस्तान को धमकाते रहते हैं। चीन ने इस बार निशाने पर भारत के एनएसए अजीत डोभाल को लिया है। बता दें कि ब्रिक्स देशों की बैठक चीन में होने वाली है जिसमें भारत की ओर से 27 जुलाई को एनएसए अजीत डोभाल भी शिरकत करने पहुंचेंगे।
चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स ने अजीत डोभाल को निशाने पर लिया है। अखबार ने लिखा है कि चीन और भारत के बीच चल रहे डोकलाम विवाद के पीछे अजीत डोभाल ही मुख्य कर्ता हैं। अखबार के मुताबिक चीनी सेना और भारतीय सेना में जो विवाद चल रहा है इसके पीछे डोभाल ही हैं। ग्लोबल टाइम्स ने भारतीय मीडिया को भी आड़े हाथों लिखा है, जिसमें कहा गया है कि भारतीय मीडिया इस दौरे को लेकर माहौल बना रहा है कि जैसे उनकी यात्रा से सब ठीक हो जाएगा। तो ये सोचना गलत है।
अखबार ने लिखा है कि डोभाल की यात्रा ऐसे समय हो रही जब भारत और चीन के रिश्ते काफी तनाव में हैं। ऐसे में बिना सेना हटाए भारत से कोई बातचीत नहीं हो सकती। अखबार ने लिखा है कि ब्रिक्स में होने वाली बैठक एक रुटीन बैठक है, यह चीन-भारत के बॉर्डर मसले को सुलझाने की सही जगह नहीं है। 1962 की जंग का उदाहरण देते हुए अखबार ने लिखा कि अगर भारत ने अपनी सेना नहीं हटाई तो चीन इस पर कड़ा एक्शन लेगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)