Bday special : आज 30 साल के हो गए रहाणे, ऐसे मिली टीम में जगह
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का आज जन्मदिन है। अजिंक्य रहाणे ने अपना टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू 22 मार्च 2013 को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था। विदेश में अजिंक्य रहाणे की तकनीक का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने ज्यादातर रन गेंदबाजों के अनुकूल हालात में बनाए हैं।
ऐसे मिली भारतीय क्रिकेट टीम में जगह
दक्षिण अफ्रीका के 2013-14 दौरे के लिए रहाणे को निचले मध्यक्रम के बल्लेबाज के तौर पर भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली थी। उन्होंने डरबन किंग्समीड में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ 157 गेंदों में 96 रनों की शानदार पारी खेली और सीरीज में 69.66 की औसत से 209 रन बनाए थे। साल 2014 के न्यूजीलैंड दौरे पर रहाणे ने कीवी टीम के खिलाफ वेलिंगटन में अपना पहला टेस्ट शतक लगाकर भारत को मुश्किल स्थिति से निकाला था।
Also Read : पहले किया गैंगरेप फिर की नाबालिग को बेचने की कोशिश और फिर…
रहाणे ने 158 गेंदों में 118 रनों की शानदार पारी खेली थी। रहाणे की इस पारी के चलते टीम मैनेजमेंट ने नंबर 5 के बल्लेबाजी क्रम के लिए उन्हें टेस्ट टीम का स्थायी सदस्य बनाने का फैसला किया। टेस्ट क्रिकेट में रहाणे ने अपनी क्लास और टेम्परामेंट का परिचय तब दिया जब उन्होंने लॉर्ड्स के मैदान पर मुश्किल हालातों में अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक लगाया था।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया
लॉर्ड्स की गेंदबाजों के अनुकूल हरी पिच पर रहाणे ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला और 154 गेंदों में 103 रनों की बेशकीमती पारी खेली। अजिंक्य रहाणे ने 2014-15 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने मिचेल जॉनसन, मिचेल स्टार्क व पीटर सिडल जैसी मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ सीरीज में 3 अर्धशतक 1 शतक लगाया था। जिसमे मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेली गई उनकी 147 रनों की शानदार पारी भी शामिल है।साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)