अजय राय का बड़ा बयान, कहा बीजेपी ने ओमप्रकाश राजभर से नहीं बल्कि हत्यारे के साथ किया गठबंधन
देश में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए एक तरफ विपक्ष अपने गठबंधन को मजबूत करने की कोशिश कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी एनडीए को मजबूत करने के लिए छोटे दलों को साथ लेकर चुनावी मैदान में उतरने जा रही है. उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल इलाके की राजनीति में मजबूत पैठ बनाने वाले ओम प्रकाश राजभर के एनडीए में शामिल होने के बाद यूपी कांग्रेस ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने ओपी राजभर के साथ पूर्वांचल के माफिया मुख्तार से गठबंधन की बात कही है.
कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप…
सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के एनडीए में शामिल होने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी पर अपने फायदे और चुनाव जीतने के लिए बीजेपी नेताओं के हत्यारों के साथ गठबंधन करने का आरोप लगाया. माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा में शामिल हैं और वह मऊ सदर से विधायक हैं. बीजेपी ने ऐसी पार्टी से गठबंधन किया है, जिसकी पार्टी में बीजेपी के हत्यारे शामिल हैं. अजय राय ने कहा कि बीजेपी नैतिकता की बात करती है, लेकिन बीजेपी के हत्यारे उन्हें एनडीए में शामिल कर कौन सा नैतिक कार्य कर रहे हैं.
बीजेपी और सुभासपा से माफिया मुख्तार को होगा फायदा: अजय राय
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने आशंका जताते हुए कहा कि ओपी राजभर बीजेपी के साथ मिलकर माफिया मुख्तार अंसारी को फायदा पहुंचा सकते हैं. चूंकि मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी ओपी राजभर की पार्टी से विधायक हैं. ऐसे में जब बीजेपी सुभासपा का गठबंधन हो गया है तो मुख्तार अंसारी पर होने वाली सारी कार्रवाई रुक जाएगी. आने वाले चुनाव में न सिर्फ मुख्तार अंसारी बीजेपी के लिए चुनौती बनेंगे, बल्कि बीजेपी मुख्तार अंसारी का फायदा देखकर चुनाव भी जीतेगी.