वाराणसी के अस्सी घाट पर अजय राय ने की गंगा आरती और पूजा

0

वाराणसी: गंगा सप्तमी के पावन पर्व पर मंगलवार (14 मई) को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व इंडी गठबंधन के वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार अजय राय ने अस्सी घाट पर गंगा आरती और पूजन कर काशीवासियों व प्रदेशवासियों के मंगलकामना हेतु कामना की. वहीं इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जमकर घेरा.

Also Read : वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन के बाद पीएम मोदी ने किया ट्वीट

सप्तऋषि आरती को लेकर सवाल खड़ किये

ट्वीट कर अजय राय ने लिखा कि प्रधानमंत्री जी! सप्तऋषि आरती एक घंटे पहले हुई क्यों? क्या धर्मागत नियम, आस्था और श्रद्धा बस एक मज़ाक बनकर रह गए थे? सत्ता का इतना मद भी उचित नहीं है. आपके लिए यह राजनीतिक प्रयोग हो सकता है. मगर, यह हम काशीवासियों की आस्था है. इससे खिलवाड़ बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगा. वहीं पीएम मोदी के रोड शो और नामांकन के कार्यक्रमों को लेकर कहा कि इससे काशीवासियो को तमाम कठिनाइयों जैसे जाम आदि समस्याओं का सामना करना पड़ा.

काशीवासियों के लिये महत्वपूर्ण पर्व

अजय राय ने कहा कि आज मा गंगा सप्तमी का पावन पर्व है यह पर्व सभी काशीवासियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. पौराणिक कथा के अनुसार, गंगा सप्तमी के दिन गंगा माता धरती पर अवतरित हुई थीं. आगे कहा कि परब्रह्म, निर्विकार, निराकार, पापहारिणी और सत्-चित् आनंद का प्रतीक मां गंगा में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्नान कर उनका पूजन कर हमने जन लोककल्याण का कामना किया.

मां गंगा केवल इवेन्ट का हिस्सा

अजय राय ने मोदी और केन्द्र सरकार को घेरते हुए कहा कि वर्तमान सरकार मां गंगा को अपने इवेंट का हिस्सा मानती है. इवेंट करके लोगों को भ्रमित करती है, पर हम काशीवासीयो के लिए मां गंगा आस्था, संस्कृति की केंद्र है। कहा कि आज मां गंगा में नालों का प्रवाह दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. मां गंगा की अविरलता को खंडित किया जा रहा है. इसका समाधान जरूरी है.

मांझी समाज है मां गंगा के असली पुत्र

पीएम मोदी ने एक बयान में कहा था कि वर्ष 2014 में जब वह काशी आये थे तब वह कहते थे कि उन्हें मां गंगा ने बुलाया है लेकिन उन्हें अब ऐसा लगता है कि मां गंगा ने उन्हें गोद ले लिया है. इसपर प्रतिक्रिया देते हुए अजय राय ने कहा कि मां गंगा के असली पुत्र मांझी समाज है. वहीं आज उन मांझी भाइयों की रोजी रोटी पर प्रहार करते हुए बड़े-बड़े क्रूज चलाए जा रहे हैं. वहीं टेन्ट सिटी बनाकर मां कंगा की आस्था से खिलवाड़ हुआ और तो और उस पार नहर बनाकर सरकार द्वारा कोड़ो रुपये का गबन किया गया है. वहीं बड़े-बड़े नाले प्रतिदिन मां गंगा के जल को दूषित कर रहे हैं.
वहीं कहा कि मां गंगा के नाम पर काशीवासियों को ठगने वाले को इस बार काशी की जनता जरूर जवाब देगी. वहीं कहा कि मां गंगा का आशीर्वाद उनके अपने काशी के बेटे अजय राय के साथ है और इस बार परिवर्तन तय है.

इनकी भी रही उपस्थिति

अजय राय के साथ अस्सी घाट पर महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, पंकज सोनकर, संजीव सिंह, सत्यप्रकाश सोनकर, दुर्गाप्रसाद गुप्ता, जितेंद्र सेठ, प्रमोद वर्मा आदि लोग भी उपस्थिति रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More