तेज प्रताप चले बॉलीवुड तो ऐश्वर्या बेलन छोड़ करेंगी राजनीति?
लालू प्रसाद यादव की बड़ी बहू यानि तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने बेलन छोड़ राजनीति के मैदान में उतरने का मन बना लिया है। तो दूसरी तरफ तेज प्रताप यादव बॉलीवुड की तरफ रुख कर लिया है। हाल ही में तेज प्रताप ने अपनी आने वाली फिल्म रूद्रा के पोस्टर पोस्ट करके ये जानकारी दी थी।
बहू ऐश्वर्या 2019 लोकसभा चुनाव भी लड़ सकती हैं
आरजेडी के पोस्टर में मुखिया लालू प्रसाद यादव की बहू ऐश्वर्या राय की तस्वीर से उनके राजनीति में आने के कयास लगने शुरू हो गए हैं। यही नहीं इस बात की भी संभावना जाहिर की जा रही है कि लालू परिवार की नई-नवेली बहू ऐश्वर्या 2019 लोकसभा चुनाव भी लड़ सकती हैं। कहा जा रहा है कि 2019 लोकसभा चुनाव में ऐश्वर्या सारण से चुनाव लड़ सकती है जो कभी लालू की सीट मानी जाती थी।
ऐश्वर्या के पिता और पूर्व परिवहन मंत्री चंद्रिका राय भी तीन दशकों तक विधानसभा चुनाव में सारण की परसा सीट का पांच बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। गौरतलब है कि इसी साल 12 मई को उनकी शादी लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप से हुई थी।
Also Read : आतंकियों ने कॉन्स्टेबल को अगवाकर की हत्या
आरजेडी के एक कार्यकर्ता ने बताया, ‘ऐश्वर्या के सारण से चुने जाने के अच्छे अवसर हैं। वह दिल्ली यूनिवर्सिटी और एमिटी यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्रा रह चुकी हैं, वह इस निर्वाचन क्षेत्र से आरजेडी की अच्छी उम्मीदवार हो सकती हैं। राबड़ी जी की भी उम्र हो रही है इसलिए वह अपनी बहू को छड़ी सौंपने के बारे में सोच सकती हैं।
राजनीति छोड़ने के बारे में सोचने के लिए विवश हैं…
राजनीतिक पर्यवेक्षकों का कहना है कि तेज के हालिया रुख के चलते लालू परिवार में मनमुटाव की खबरें आने लगी थीं तो हो सकता है कि ऐश्वर्या की राजनीति में एंट्री संभवत: इसी का परिणाम हो। तेज प्रताप के फेसबुक पेज पर सोमवार को एक मेसेज पोस्ट हुआ था जिसमें वह कह रहे थे कि वह राजनीति छोड़ने के बारे में सोचने के लिए विवश हैं। तेज ने अपनी लाचारी जाहिर करते हुए कहा, यहां तक कि उनकी मां भी उनकी बात नहीं सुनती कि पार्टी के अंदर उन्हें क्या समस्याएं देखनी पड़ रही हैं। हालांकि यह मेसेज आधे घंटे में ही डिलीट हो गया था।
तेज ने आरोप लगाया था कि आरएसएस-बीजेपी वाले उनका अकाउंट हैक कर परिवार में मनमुटाव पैदा करने के उद्देश्य से ऐसा कर रहे हैं। इससे पहले 9 जून को तेज ने कहा था कि तेजस्वी और उनके बीच कुछ गलत नहीं है लेकिन पार्टी के कुछ असामाजिक तत्व दोनों भाइयों के बीच लड़ाई कराना चाहते हैं। सूत्रों के अनुसार ऐश्वर्या ने ही तेज को पार्टी से नजरअंदाज किए जाने को लेकर सवाल उठाने को कहा था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)