सरहद पर सभी एयरपोर्ट एलर्ट पर, हवाई सेवा रद्द

0

भारतीय वायुसेना ने मंगलवार को जैश के कई ठीकानों पर हवाई कार्यवाही की थी। बुधवार को पाकिस्तान के विमानों ने सीमा पर घुसपैठ कर दिया। इस दौरान भारतीय सेना ने पाक के विमानों को खदेड़ दिया है। पाकिस्तान में घुसकर भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है।

देश के 6 एयरपोर्ट पर हाइ अलर्ट

जैसलमेर एयरपोर्ट को हवाई सेवाएं स्थगित कर दिया गया है साथ ही उसे खाली करा दिया गया है। एयर स्पेस के उल्लंघन के बाद भारत ने पाकिस्तान के F-16 विमान को मार गिराया है। इस बीच, भारत ने पाकिस्तान की इस हिमाकत के बाद जबरदस्त तैयारी शुरू कर दी है। भारत ने पाकिस्तान सीमा के करीब स्थित कई बड़े हवाईअड्डों पर फ्लाइट ऑपरेशन स्थगित कर दिया है। पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत की एयर स्ट्राइक से सीमा पर हलचल काफी बढ़ गई है।

amritsar airport

पाकिस्तान के कुछ लड़ाकू विमानों के भारतीय एयर स्पेस का उल्लंघन करने के बाद लेह, जम्मू, श्रीनगर एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन बंद करने के साथ ही पठानकोट एयरबेस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। जम्मू-कश्मीर के एयर स्पेस को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही अमृतसर हवाईअड्डे से भी कमर्शल फ्लाइट्स ऑपरेशन को रोक दिया गया है।

amritsar airport

Also Read :  पाक की गीदड़ भभकी..हर हमले का मुंह तोड़ जवाब देने को तैयार हैं हम : पाक सरकार

अमृतसर एयरपोर्ट के डायरेक्टर एपी आचार्या का कहना है, ‘ऑपरेशनल वजहों से अमृतसर के एयरस्पेस को अभी बंद कर दिया गया है। अमृतसर के लिए कोई कमर्शल फ्लाइट नहीं आ रही है। अमृतसर एयरपोर्ट पर कोई बेस नहीं है लिहाजा यहां से फ्लाइट्स टेक ऑफ भी नहीं हो रही हैं। ‘

amritsar airport

6 एयरपोर्ट्स से विमानों की आवाजाही बंद

श्रीनगर, जम्मू और लेह समेत छह हवाईअड्डों पर व्यावसायिक विमानों की आवाजाही बंद कर दी गई है। एअरलाइन अधिकारियों के मुताबिक चंडीगढ़ और अमृतसर के हवाईअड्डों को भी बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से भी विमान सेवाओं को फिलहाल निलंबित किया गया है।

श्रीनगर में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक अधिकारी ने बताया, ‘आपात स्थिति को ध्यान में रखते हुए व्यावसायिक विमानों की आवाजाही को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।’ हालांकि अधिकारी ने आपात स्थिति की प्रकृति के बारे में नहीं बताया लेकिन माना जा रहा है कि बुधवार सुबह बडगाम जिले में भारतीय वायुसेना के विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि उन्हें हवाई यातायात नियंत्रकों से निर्देश प्राप्त हुए हैं कि हवाईअड्डों को व्यावसायिक उड़ानों के लिए बंद कर दिया गया है। जम्मू, लेह और श्रीनगर हवाईअड्डों की तरफ जा रहे कुछ विमानों को वापस उन हवाईअड्डों पर भेज दिया गया है, जहां से उन्होंने उड़ान भरी थी। नियंत्रण रेखा के दोनों तरफ से गोलाबारी बढ़ जाने से सुरक्षाबलों और अन्य प्रतिष्ठानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। यह गोलाबारी पाकिस्तानी सेना की ओर से बुधवार तड़के शुरू की गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More