एयर इंडिया ने 4 देशों से चार्टर उड़ान समझौते किए
नई दिल्ली: एयर इंडिया ने चार देशों के साथ वाणिज्यिक चार्टर उड़ान समझौते किए हैं, ताकि वह इन देशों के नागरिकों को वापस भेज सके। एयर इंडिया के सीएमडी राजीव बंसल के अनुसार, एयरलाइन ने फ्रांस, कनाडा, जर्मनी और आयरलैंड के साथ उनके नागरिकों को घर वापस भेजने के लिए समझौता किया है। एयरलाइन इन समझौतों के तहत 18 उड़ानें संचालित करेगी।
यह भी पढ़ें : कोरोना संदिग्ध तबलीगियों की तलाश में छापे, साद को पुलिस का नोटिस, कई हिरासत में लिए
बंसल ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय की एक ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, इन देशों के दूतावासों की ओर से चार्टर उड़ानों के जरिए उनके नागरिकों को वापस घर भेजने के लिए लिए संपर्क किया गया था। यह समझौते वाणिज्यिक तौर पर किए गए हैं।
यह भी पढ़ें : भाजपा नेता ने कहा- कालाधन से चल रहा तबलीगी जमात, मुखिया की संपत्ति जब्त करे सरकार
बंसल ने कहा कि यात्रियों को उनके देश में उतारने के बाद विमान खाली ही वापस लौट आएंगे।
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)