काम पर लौटे डॉक्टर, दीदी को दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम
पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों की हड़ताल जारी है। डॉक्टरों से मारपीट के बाद शुरू हुई हड़ताल का असर बंगाल से लेकर दिल्ली तक देखने को मिला।
देश के कई राज्यों के डॉक्टरों ने हड़ताल का खुलकर समर्थन किया। इस बीच दिल्ली एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स हड़ताल खत्म कर अपने काम पर वापस लौट तो आएं है लेकिन उन्होंने अपनी मांगों को पूरा करने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।
एम्स में रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) ने अपने अल्टीमेटम में कहा कि अगर पश्चिम बंगाल के डॉक्टरों की मांग 48 घंटे के भीतर पूरी नहीं की जाती है तो वे दिल्ली अस्पताल में अनिश्चितकालीन हड़ताल का सहारा लेने के लिए मजबूर होंगे।
हालांकि एम्स दिल्ली के डॉक्टर विरोध के संकेत के रूप में लाल दाग वाली पट्टियाँ और हेलमेट पहनना जारी रखेंगे।
अल्टीमेटम में कहा गया है, ‘एम्स पश्चिम बंगाल सरकार को वहां के हड़ताली डॉक्टरों की मांगों को पूरा करने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम जारी करता है, जिसमें विफल रहने पर हमें नई दिल्ली एम्स में अनिश्चितकालीन हड़ताल का सहारा लेने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। हमें उम्मीद है कि इस जरूरत की घड़ी में देश भर के हमारे सहयोगी हमसे जुड़ेंगे।’
यह भी पढ़ें: हड़ताल के बाद डॉक्टरों का इस्तीफा, कहा – ऐसे माहौल में नहीं कर पाएंगे काम
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल से लेकर दिल्ली-मुंबई तक डॉक्टरों की हड़ताल, मरीज परेशान
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)