हेल्थ कार्ड आउटसोर्सिंग टेंडर में गड़बड़ी : नौ कृषि अधिकारी निलंबित
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कृषि विभाग के नौ अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। स्वायल हेल्थ कार्ड के आउटसोर्सिंग केलिए टेंडर में गड़बड़ी का आरोप है। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने ये बड़ा कदम उठाया है।
Also Read : योगी के मंत्री की नसीहत, बंद करो 500 और 2000 हजार के नोट
उन्होंने नौ उप निदेशक और संयुक्त निदेशक स्तर के अधिकारियों को निलंबित किया है। इन अधिकारियों में पंकज त्रिपाठी संयुक्त निदेशक शोध, विनोद कुमार उप निदेशक बरेली,अशोक कुमार उप निदेशक मुरादाबाद, जेडी योगेंद्र राठौर अलीगढ, राजीव कुमार उप निदेशक सहारनपुर, राम प्रताप उप निदेशक झाँसी, सुरेश चौधरी उप निदेशक मेरठ, देव शर्मा प्रभारी सहायक निदेशक अलीगढ, संजीव शर्मा सहायक निदेशक बरेली हैं।
किसानों को दिया तोहफा
उत्तर प्रदेश के राज्य कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किसानों को तोहफा दिया है। कृषि मंत्री ने बताया कि किसानों को 75 प्रतिशत अनुदान पर दलहन और तिलहन का बीज उपलब्ध कराया गया है।
कहा कि प्रदेश के किसानों को 15 नवम्बर से 10 दिसम्बर के बीच पहले आओ पहले पाओ के सिद्धांत के आधार पर जो किसान सोलर पंप का ड्राफ्ट पहले देगा उसे हम पहले सोलर पम्प उपलब्ध करायेंगे। किसानों को सरकार की तरफ से 10 हजार सोलर पंप दिये जाएंगे। 2 से 3 हार्स पावर के सोलर पंपों पर 70 प्रतिशत तथा 5 हॉर्स पावर के पंपों पर 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)