दारोगा हत्याकांड: आईजी ने आरोपी विश्वनाथ पर घोषित किया 50 हजार का इनाम
आगरा जिले में दो भाइयों के विवाद को सुलझाने के लिए पहुंचे दारोगा प्रशांत यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
आगरा जिले में दो भाइयों के विवाद को सुलझाने के लिए पहुंचे दारोगा प्रशांत यादव (prashant yadav) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसमें पुलिस ने आरोपी विश्वनाथ की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है. वहीं अब आईजी रेंज आगरा सतीश भारद्वाज ने आरोपी के ऊपर 50 हजार का इनाम घोषित किया है.
राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया
शहीद दारोगा प्रशांत यादव (prashant yadav) का गुरुवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. शहीद दारोगा प्रशांत यादव को दी गई अंतिम सलामी के दौरान जिला प्रशासन के आलाधिकारियों के अलावा परिवार के लोग भी मौजूद रहे. वहीं शहीद दारोगा प्रशान्त यादव को राजकीय सम्मान के साथ एडीजी,रेंज आगरा सतीश भारद्वाज ने नम आँखों से भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
यह भी पढ़ें- लखनऊ-नोएडा के बाद अब इन जिलों में लागू होगा कमिश्नरी सिस्टम…
2015 बैच के दारोगा थे प्रशांत
शहीद दारोगा प्रशांत कुमार यादव वर्ष 2015 बैच में नियुक्त हुए थे। मूलत: बुलंदशहर के गांव छतारी के निवासी थे। उनके घर पर सूचना पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिवार के लोग आगरा के लिए रवाना हो गए हैं।
सीएम ने व्यक्त की संवेदना, शहीद दरोगा के परिवार को 50 लाख आर्थिक सहायता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा में सब-इंस्पेक्टर की मृत्यु होने पर परिवार के प्रतिसंवेदना व्यक्त की है। साथ ही शहीद दरोगा के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि दरोगा के परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी। वहीं शहीद दरोगा के नाम पर सड़क का नामकरण भी किया जाएगा। वहीं मुख्यमंत्री ने दरोगा की हत्या करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)